लखनऊ. पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव की बेटी अदिति यादव के नाम से फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट बनाया गया है. साथ ही आपत्तिजनक पोस्ट भी किया गया है. जिस लेकर अखिलेश यादव ने नाराजगी जाहिर की है और एक्शन लिए जाने का अल्टीमेटम दिया है.
अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा- 24 घंटे पूरे हुए. इसे हमारी FIR से कम न समझा जाए. इसी बीच हमारी नजर में ऐसी कई पोस्ट आईं हैं, जो बेहद आपत्तिजनक है. यहां तक कि हमारे परिवार और पार्टी के नेताओं और हमसे जुड़े हुए लोगों के मिलते-जुलते नाम और तस्वीरों का दुरुपयोग करके कुछ असामाजिक तत्व बेहद निंदनीय सोशल मीडिया पोस्ट और सामग्री प्रकाशित कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- विदेश सचिव की ट्रोलिंग भड़के अखिलेश यादव: सरकार पर उठाए सवाल, कहा- भाजपा अपनी नाकामी के लिए…
सपा प्रमुख ने लिखा- ऐसी तस्वीरों, विचारों से हमारा कोई भी लेना-देना नहीं है. ये सब एक साजिश के तहत किया जा रहा है, जिसके पीछे या तो कुछ शातिर लोगों का राजनीतिक या आर्थिक मंसूबा है या फिर उन लोगों की अनभिज्ञता है. जो नहीं जानते हैं कि उनका इस्तेमाल कोई अपना मतलब निकालने के लिए कर रहा है. अगर भाजपा सरकार की साइबर सिक्योरिटी सेल चाहे तो ऐसे लोगों को 24 घंटे क्या, 24 मिनट में भी पकड़ सकती है, उसे तो बस ऊपर के आदेश का इंतजार है.
इसे भी पढ़ें- रामायण और वेद की कार्यशाला को लेकर सासंद ने योगी सरकार को घेरा, चंद्रशेखर आजाद बोले- शिक्षा के नाम पर धर्म थोपने की साजिश…?
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें