लखनऊ. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा, भाजपा को हराने के लिए लगातार काम करना होगा. चुनाव निष्पक्षता और ईमानदारी से तो भाजपा का कोई प्रत्याशी नहीं जीत सकता है. भाजपा सरकार ने लोकतंत्र को कमजोर किया है. भाजपा और अधिकारियों में सांठगांठ हैं. इस सरकार ने शिक्षा का व्यवसायीकरण कर दिया है. पूरी शिक्षा व्यवस्था को बर्बाद कर दिया है. भाजपा गरीबों को शिक्षा से दूर करना चाहती है. फीस महंगी कर दिया है. शिक्षा विभाग और शिक्षण संस्थानों में अध्यापकों की कमी से शिक्षा-व्यवस्था कमजोर हो गई है. भाजपा अगर सत्ता में रह गई तो सरकारी कॉलेजों समेत शिक्षण संस्थानों को बेच देगी.
इसे भी पढ़ें- UP में ‘रामराज’ नहीं ‘रावणराज’! राजधानी में बदमाशों ने जानलेवा हमला कर युवक को किया अधमरा, कांड के बाद आसानी से छूटे, यही है जीरो टॉलरेंस पॉलिसी ?
अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी सरकार में कई सैनिक स्कूल खोले गए. स्कूल, कॉलेज, महाविद्यालय, विश्वविद्यालय, मेडिकल कॉलेज बनाए गए. शिक्षकों की बड़े पैमाने पर भर्तियां की गई. शिक्षामित्रों को सहायक अध्यापक बनाया गया था, लेकिन भाजपा ने सत्ता में आते ही सब कुछ बर्बाद दिया है. शिक्षा विभाग में बड़े पैमाने पर धांधली हो रही है. शिक्षकों को तरह-तरह से प्रताड़ित किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें- बहादुरी को सलाम है! रात के अंधेरे में घुसे 3 चोर, महिला ने देखा तो दी जान से मारने की धमकी, फिर जो हुआ…
अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार की नीतियां पूरी तरह से फेल हो गई है. किसानों की आय दोगुनी नहीं हुई. महंगाई, भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच गया. किसानों को खाद और अन्य कृषि के जरूरी सामान समय पर नहीं मिल रहे हैं. खाद की कालाबाजारी और मुनाफाखोरी हुई. नौजवानों के लिए नौकरी, रोजगार नहीं है. बेरोजगारी बढ़ती जा रही है. भाजपा ने विदेश से काला धन लाने का वादा किया था. काला धन कहां चला गया? थाने, तहसीलों में भारी भ्रष्टाचार और लूट है. भाजपा सरकार ने जीएसटी के नाम पर व्यापारियों को प्रताड़ित किया. महंगाई बढ़ाकर आम जनता से लूट की. जीएसटी कम हुआ तो वस्तुओं के दाम क्यों नहीं कम हो रहे हैं. भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार और मुनाफाखोरी के कारण चीजें सस्ती होती नहीं दिख रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें
- English में पढ़ने यहां क्लिक करें