लखनऊ. सपा प्रमुख अखिलेश यादव भाजपा सरकार पर लगातार हमलावर है. एक बार फिर अखिलेश यादव ने निशाना साधा है. अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट करते हुए एक शायरी के जरिए करारा तंज कसा है. जिसमें उन्होंने भाजपा पर देश को लूटने का आरोप लगाया है. साथ ही भाजपाइयों को महाझूठा बताया है. उनका ये बयान अब सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बनता नजर आ रहा है.
इसे भी पढ़ें- गोरखपुर में ‘विकास’ की दुर्दशा: शिक्षा के नाम पर ‘मौत’ बांटने की तैयारी, जर्जर छत का मलबा गिरने से छात्र की हालत नाजुक, कब जागेगा ‘बेशर्म’ सरकार का ‘निकम्मा’ सिस्टम?
अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा- भाजपा को समर्पित, साभार वसीम बरेलवी जी : मैं दुनिया को मनाने में लगा हूँ, मेरा घर मुझसे रूठा जा रहा है … अंदर-ही-अंदर टूटा जा रहा है टकराहट में हाथ छूटा जा रहा है डबल इंजन द्वारा देश लूटा जा रहा है आपस में एक-दूजे को कूटा जा रहा है भाजपाइयों को देखते ही लोग कहते हैं, वो देखो-वो देखो ‘महा-झूठा’ जा रहा है.
इसे भी पढ़ें- UP सरकार के ‘सिस्टम’ पर पेशाब किया या बिल्डर पर! पहले युवक की किडनैपिंग, फिर पिटाई कर उसके ऊपर किया सुसू, शायद यही सुशासन है?
वहीं इससे पहले अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट लिखकर हमला बोला था. अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा था कि ‘उत्तर प्रदेश की जनता समझ गई है कि स्कूल बंद करना दरअसल पीडीए समाज के खिलाफ भाजपा की एक बहुत बड़ी साजिश है. जिससे एकतरफ पीडीए समाज के लोग पढ़ न पाएं और मानसिक रूप से भाजपा का विरोध न कर पाएं, दूसरी तरफ इन स्कूलों में बनने वाले बूथ न बन पाएं. जिससे पीडीए समाज वोट न डाल सके. भाजपा का ये सामाजिक-मानसिक और राजनीतिक षड्यंत्र हम कभी सफल नहीं होने देंगे. भाजपा जाए तो शिक्षा आए.’
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें