लखनऊ. उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री गायत्री प्रजापति पर मंगलवार देर रात जेल में जानलेवा हमला हुआ. गायत्री सफाईबंदी ने गायत्री प्रजापति पर लोहे की एक पटरी से हमला कर सिर फोड़ दिया है. जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं पूरे मामले को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सरकार औऱ कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं. अखिलेश यादव ने कहा, भूतपूर्व विधायक और यूपी सरकार में मंत्री रहे गायत्री प्रजापति पर जेल में हुए जानलेवा हमले की निष्पक्ष न्यायिक जांच हो. उप्र में कहीं भी, कोई भी सुरक्षित नहीं है.
इसे भी पढ़ें- पतंग की डोर ने काटी ‘जिंदगी की डोर’: युवक की गर्दन में फंसा चाइनीज मांझा, बहा खून का फव्वारा, खौफनाक मंजर देख सहम उठे लोग
बता दें कि बंदी अपनी सफाई ड्यूटी कर रहा था. इसी दौरान किसी बात को लेकर गायत्री प्रजापति ने उसे गाली दे दी थी, जिसके बाद मामला बिगड़ गया और बंदी ने उन पर लोहे की पटरी से कई बार हमला कर दिया. इस हमले में पूर्व मंत्री के सिर में चोट लगी. उनका जेल अस्पताल में इलाज जारी है. पूर्व मंत्री जेल के अस्पताल में ही बीमारी के चलते भर्ती थे. अधिकारियों ने बताया कि उनकी हालत खतरे से बाहर है और चिंता की कोई बात नहीं है.
इसे भी पढ़ें- बरेली, बवाल, और बंदिशेंः सांसद इमरान मसूद और सपा MLC शाहनवाज खान किए गए हाउस अरेस्ट, घर के बाहर भारी संख्या में पुलिस तैनात
इधर, समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता फखरुल हसन चांद ने हमले को लेकर सवाल उठाए हैं. उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि जेल मे बंद पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति पे हमले की खबर चिंताजनक है जेल प्रशासन पूर्व मंत्री को समुचित इलाज उपलब्ध करवाएं. बता दें कि यूपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री गायत्री प्रजापति लंबे समय से खनन घोटाले के मामले में लखनऊ की जिला जेल में बंद हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें