लखनऊ. जालौन में असामाजिक तत्वों ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति तोड़ दी है. जिसे लेकर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव भड़क उठे. अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया (X) पर पोस्ट करते हुए कहा, समाज को खंडित करने की सोच रखनेवाले लोग ही बाबासाहेब की प्रतिमा को खंडित कर रहे हैं. ये घोर निंदनीय और आपत्तिजनक है. दोषियों को तुरंत दंडित किया जाए. पीडीए के महापुरुषों और जन प्रतिनिधियों पर लगातार बढ़ते हमले बता रहे हैं कि प्रभुत्ववादी लोग, पीडीए की जागरूकता और एकता से बौखला गए हैं.

इसे भी पढ़ें- ‘सनातन का अपमान करने में आनंद आता है,’ योगी के मंत्री मयंकेश्वर शरण का बड़ा बयान, जानिए आखिर ऐसा क्यों कहा?

जालौन में असामाजिक तत्वों ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति के साथ छेड़छाड़ करते हुए तोड़ दी. मूर्ति तोड़ने के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है. ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है. जिससे तनाव की स्थिति देखने को मिल रही है. पुलिस मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश में जुट गई है. मामला को गरमाता देख पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.

इसे भी पढ़ें- ‘मौत’ बांट रहा योगी सरकार का सिस्टम! फूड पॉइजनिंग से मानसिक रूप से विक्षिप्त 2 बालिकाओं की गई जान, 20 से अधिक भर्ती

पुलिस ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया है कि दोषियों की जल्द से जल्द पहचान कर ली जाएगी और गिरफ्तारी कर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. स्थिति को देखते हुए गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है, जिससे कोई अप्रिय घटना न घटे. वहीं मूर्ति को फिर से स्थापित करने की तैयारी की जा रही है.