लखनऊ. केन-बेतवा लिंकिंग प्राजेक्ट को लेकर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव का बयान सामने आया है. अखिलेश यादव ने प्रोजेक्ट को लेकर भाजपा सरकार पर सावालिया निशान खड़ा करते हुए कहा कि इस सरकार ने प्रोजेक्ट को सही से प्राथमिकता नहीं दी. अगर दी होती तो नेता जी का महान काम अब तक पूरा हो जाता.

इसे भी पढ़ें- ‘डरेंगे तो मरेंगे’…महाकुंभ क्षेत्र में कई जगह लगाया गया पोस्टर, जानिए पोस्टरबाजी के पीछे किसका है हाथ…

‘नदियों को जोड़ना, देश को जोड़ने का काम होता है’ इसी बड़ी सोच के साथ अपने नेताजी ने ‘देश में सबसे पहले दो राज्यों की नदियों को जोड़ने की परियोजना’ की संकल्पना की थी और मप्र के तत्कालीन मुख्यमंत्री जी के साथ केन-बेतवा लिंकिंग प्राजेक्ट के एमओयू को हस्ताक्षरित करके तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को प्रस्तुत किया था.

इसे भी पढ़ें- UP सरकार का सुस्त सिस्टम! महाकुंभ में बिजली और शुद्ध पेय जल की नहीं हो पाई है व्यवस्था, 31 पीपा पुल में सिर्फ 13 ही उपयोग के योग्य, कौन है इसका जिम्मेदार?

इस परियोजना के पीछे सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी, पेय जल और विद्युत उत्पादन के साथ-साथ सूखाग्रस्त बुंदेलखंड के जल स्तर में सुधार और इस क्षेत्र के चतुर्दिक विकास के लिए निवेश और पर्यटन के नए दरवाज़े खोलकर आत्मनिर्भरता बढ़ाने और पलायन को रोकने का बड़ा नज़रिया काम कर रहा था. अगर वर्तमान केंद्र सरकार ने इस प्रोजेक्ट को सही प्राथमिकता दी होती तो नेताजी का ये महान कार्य और पहले ही शुरू होकर अब तक पूर्ण हो जाता.