लखनऊ. उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले की चर्चित मिल्कीपुर विधानसभा सीट (Milkipur Assembly) पर उपचुनाव के लिए मतदान खत्म हो चुका है. वहीं शाम 5 बजे तक कुल 65.25 प्रतिशत वटिंग हुई है. वोटिंग खत्म होने के बाद सपा सुप्रीमो ने एक ऑडियो क्लिप जारी कर भाजपा पर धांधली के आरोप लगाए हैं.

इसे भी पढ़ें- ‘फायर नहीं, वाइल्ड फायर है मैं’… महाकुंभ पहुंचे ‘पुष्पा’ के जबरा फैन ने डॉयलॉग सुनाकर लूटी महफिल, हूबहू एक्टिंग कर बटोर रहे सुर्खियां

अखिलेश यादव ने (X) में पोस्ट करते हुए लिखा कि ये है पीठासीन अधिकारियों की सच्चाई का स्टिंग ऑपरेशन जो सत्ताधारी के लिए फ़र्ज़ी मतदान का टारगेट पूरा कर रहे हैं. इनके बूथों पर तुरंत चुनाव रद्द किया जाए और इन्हें प्रथमदृष्ट्या ऑडियो सबूतों के आधार पर निलंबित किया जाए और फिर उचित न्यायिक कार्रवाई के बाद बर्खास्त भी. अधिकारियों की चुनावी धांधली और हेराफेरी के ऐसे और भी वीडियो-ऑडियो आ रहे हैं. जब इनकी नौकरी जाएगी और समाज में बदनामी होगी शायद तब इनका ईमान और ज़मीर जागेगा.

इसे भी पढ़ें- ‘न बात करता है और न संबंध बनाता है’… शादी के 1 साल बाद भी दूल्हे ने नहीं मनाई सुहागरात, फिर दुल्हन ने…

आगे अखिलेश यादव ने लिखा, सरकार इनका इस्तेमाल करके अपना हाथ झाड़ लेगी. तब ये जेलों में होंगे और अपने समाज, परिवार और बच्चों की नज़र में अपमान की ज़िंदगी जिएंगे. हम उन सब ईमानदार और सच्चे अधिकारियों की प्रशंसा करते हैं, जिन्होंने भाजपा पार्टी ऑफ़िस से दिये गये ‘फ़र्ज़ी मतदान के टारगेट’ को मानने से इंकार कर दिया है. सर्वोच्च न्यायालय और निर्वाचन आयोग लोकतंत्र के ऐसे दुश्मनों का तत्काल संज्ञान लें.