लखनऊ. अखिलेश यादव ने भाजपा पर टैक्स और जीएसटी को लेकर निशाना साधा है. अखिलेश यादव ने कहा, भाजपा सरकार ने 10 वर्षों तक भारी टैक्स के जरिए जनता को लूटने का काम किया. भाजपा ने जनता से झूठे वाद किए. जनता को धोखा दिया. सरकार बताए कि जीएसटी बढ़ाकर इतने वर्षों तक जो मुनाफा कमाया है क्या उसे वापस करेगी? भाजपा सरकार ने दोषपूर्ण जीएसटी लगाकर व्यापार और व्यापारियों को उलझा दिया.
इसे भी पढ़ें- भाजपा’राज’ में भ्रष्टाचार, लूट और बेईमानी चरम पर… अखिलेश यादव ने सरकार पर बोला हमला, किसानों और नौजवानों को लेकर दिया बड़ा बयान
सरकार ने भारी जीएसटी से बहुत मुनाफा कमाया. मुनाफाखोरी कराई. जनता महंगाई के बोझ से कराहती रही. सरकार अपना और अपने लोगों की तिजोरी भरती रही. जनता भाजपा सरकार को समझ गई है. ये पहले टैक्स बढ़ाकर ज्यादा जीएसटी ले रहे थे. अब कम करने का ढिढ़ोंरा पीट रहे हैं. सरकार ने जनता पर भारी टैक्स का बोझ क्यों डाला था?
इसे भी पढ़ें- ट्रम्प से रोज जूते पड़ रहे तो स्वदेशी-स्वदेशी चिल्ला रहे… सांसद संजय सिंह का भाजपा पर हमला, PM मोदी के घेरते हुए दिया बड़ा बयान
अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा की आर्थिक और विदेश नीति फेल हो गई है. आज दुनिया में भारत के मित्र देशों की संख्या घट गयी है, जिन्हें अब तक भारत का मित्र देश माना जाता था, वे भी व्यापार में चिढ़ा रहे हैं. भारत से व्यापार और कारोबार छीन रहे हैं. भाजपा सरकार के पास इन सवालों का जवाब नहीं है.
इसे भी पढ़ें- तो भाजपा’राज’ में ऐसे होगा नारी सम्मान! महिला अधिवक्ता पर खाकी का जुल्म, टीन-सेड का चेंबर बनाने पर पुलिस ने उखाड़कर फेंका
हम सभी ने देखा कि भारतीयों को बेड़ियां और हथकड़ी लगाकर वापस भेजा गया. अपमानित किया गया. इतना अपमान भारतीयों का कभी नहीं हुआ, जितना भाजपा सरकार में हुआ. अब एच-1बी वीजा पर जो पाबंदियां लग रही हैं, उससे भारतीय कम्पनियों और भारतीयों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ेगा. कम्पनियों का कारोबार घटेगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें