लखनऊ. जयप्रकाश नारायण की जयंती पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव को JPNIC में स्थित जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने से रोका गया. JPNIC के बाहर बैरिकेटिंग कर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. जिसको लेकर सियासी पारा गर्मा गया है. इस मामले को लेकर अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सरकार पर निशाना साधा है.

इसे भी पढे़ं- UP में ‘बहरी’ सरकार, ‘अंधा’ सिस्टम! न्याय के लिए 2 दिन से मोबाइल टावर पर चढ़ा बुजुर्ग, 6 बार CM दरबार में अर्जी लगाने पर भी सुनवाई नहीं, क्या यही है सुशासन ?

अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, देश की आजादी की जंग लड़ने वाले स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान में वही हमेशा बाधा बनते हैं, जो देश को परतंत्रता की बेड़ियों में जकड़ने वालों के संगी-साथी रहे हैं. ऐसे संगी-साथियों का काम अंग्रेजों के लिए मुखबिरी करना था, जो माल्यार्पण तक नहीं करने देते हैं वो स्वतंत्रता सेनानियों का मान-आदर क्या करेंगे. घोर निंदनीय!

इसे भी पढ़ें- चिंता की कोई बात नहीं! 80 लाख फॉलोअर्स वाला अखिलेश यादव का फेसबुक पेज हुआ एक्टिव, जानिए क्यों किया गया था सस्पेंड…

पिछले साल बैरिकेंटिग कूदकर किया था माल्यार्पण

जयप्रकाश नारायण की जयंती पर पिछले साल भी अखिलेश यादव को माल्यार्पण करने से रोका गया था. बैरिकेटिंग कर पुलिस तैनात की गई थी. उसके बाद भी अखिलेश यादव ने बैरिकेटिंग को पार कर माल्यार्पण किया था. ऐसे में इस साल भी ऐसा न हो, इसीलिए बड़ी संंख्या में सुरक्षा बल तैनात किया गया. हालांकि, अखिलेश यादव ने सपा कार्यालय में ही जेपी नारायण को श्रद्धांजलि दी.