विक्रम मिश्र, लखनऊ. सूबे की सियासत पारा हाई है. इसके पीछे की वजह 9 सीटों पर हो रहे उपचुनाव को माना जा रहा है. यही वजह है कि सीएम योगी और अखिलेश यादव एक-दूसरे पर जमकर हमला बोल रहे हैं. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक बार फिर सीएम योगी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि ये कैसे योगी हैं, सन्तों में भी झगड़ा करवा देते हैं. कहा जाता है जो जितना बड़ा संत होता है, उतना ही कम बोलता है. यहां तो उल्टा ही है. उनकी योग्यता के बारे में हमको जानना चाहिए, व्यक्ति वस्त्र से नहीं वचन से योगी होता है.
इसे भी पढ़ें- UP सरकार का कारनामा देखिए… कुंवारी लड़कियों को ही बना दिया गर्भवती, मैसेज देख परिजनों के उड़े होश, फिर…
आगे अखिलेश यादव ने कहा, हमारे यहां माना जाता है जितना बड़ा ज्ञानी होता है, उतना ही मौन रहता है. मितभाषी आज वाचाल बन गए हैं. परोपकारी लोग अब अत्याचारी बन गए हैं. सरकार चलाने वाले लोग बुलडोजर चला रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट ने इससे पहले कभी नहीं बोला. पहली बार सुप्रीम कोर्ट ने 25 लाख का भारी भरकम जुर्माना सरकार पर लगाया. सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी कह रही है जंगलराज बन गया है.
नोटबंदी को लेकर भी बोला हमला
नोटबंदी के फैसले को लेकर अखिलेश यादव ने कहा, खजांची जितना बड़ा हो रहा है, नोटबन्दी की नाकामी उतनी मजबूत हो रही है. नोटबंदी के समय के जो लक्ष्य रखा कोई भी पूरा नहीं हुआ. ये स्लो पॉइजन के रूप में था, कोई वर्ग नहीं छूटा. जिसको नोटबंदी की वजह क्षति नहीं पहुंची. नोटबंदी के बाद जीएसटी जैसे भाजपा ने जो फैसले लिए उनसे भी बड़ा नुकसान हुआ था. खजांची का जन्मदिन हम इसीलिए मनाते है कि भाजपा की बजह से ही खजांची का जन्म बैंक की लाइन में हुआ था. कम से कम उस बैंक को चिंता करनी चाहिए थी, लेकिन हम उसके भविष्य की चिंता करते हैं.
एनकाउंटर वाली सरकार का काउंटडाउन शुरू
पहले पुलिस छापे मारती थी, अब तो पुलिस पर छापे पड़ रहे हैं. सरकार ने आज के आंकड़ों में महिला सुरक्षा के बारे में रिकॉर्ड तोड़ दिए. पहली बार इतनी महिलाएं आत्मदाह करने आईं. जिनको संविधान के रूप से चलना था, वो मन विधान के रूप में चल रहे है. दिल्ली लखनऊ विरोध से चल रहे हैं, डबल इंजन एक दूसरे को खींच रहे हैं. एनकाउंटर वाली सरकार का काउंटडाउन शुरू हो गया है. उपचुनाव से ये शुरू हो गया है, उन्होंने अधिकारियों को ही अपना पदाधिकारी समझ लिया है.
जहां दिखे सपाई, बेटियां घबराई बयान पर भी अखिलेश यादव ने पलटवार किय़ा है. अखिलेश यादव ने कहा, मुख्यमंत्री जी अपनी आई साइट चेक करवा लें और NCRB के आंकड़ें भी चेक करने चाहिए. जिनके पास कार्यकारी डीजीपी हो उनसे क्या संभलेगा. आगे उन्होंने कटेहरी चुनाव में गड़बड़ी के आरोप पर कहा, भारतीय जनता पार्टी अधिकारियों के साथ चुनाव लड़ रही है. जनता उनके पास नहीं है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक