लखनऊ. स्वामी विवेकानंद की जयंती ‘राष्ट्रीय युवा दिवस’ के मौके पर युवाओं के सामाजिक विकास और भविष्य को लेकर अपनी बात रखी. सीएम योगी ने युवाओं को नशे से दूर रहने की सलाह दी है. ऐसे में अब चर्चा की जा रही है कि बिहार की तरह ही यूपी में भी शराबबंदी की जा सकती है.

इसे भी पढ़ें- ये तो हद ही हो गई… सरसों के तेल को लेकर भिड़े पति-पत्नी, तलाक तक पहुंची बात, जानिए अनोखे मामले की अनोखी स्टोरी

आगे सीएम योगी ने कहा, दुनिया में का सबसे बड़ा युवा आबादी वाला देश भारत है. यूपी में सबसे अधिक युवा रहते हैं. युवा भारत के भविष्य हैं. अगर युवा नशे के चंगुल में आते हैं, तो उनका भविष्य अंधकारमय हो जाता है. नशा युवाओं को नष्ट कर देता है. यह केवल उनके शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को ही नहीं, बल्कि समाज की प्रगति को भी रोकता है.

इसे भी पढ़ें- ‘दुनिया में सबसे बड़ा योद्धा मां होती है’: गंगा नदी में गिरी 8 की साल बच्ची और उसका भाई, बेटी-बेटा को बचाने मां ने भी लगा दी छलांग, फिर जो हुआ… देखें VIDEO

आगे सीएम योगी ने कहा, नशा करने वाला व्यक्ति समाज के लिए नाश का कारण बनता है, जो समाज के लिए गंभीर चुनौती बन गई है. मुख्यमंत्री ने राज्य के युवाओं से अपील की कि वे नशे से दूर रहें और अपनी ऊर्जा को सकारात्मक दिशा में लगाएं, खासकर खेलों और अन्य रचनात्मक कार्यों में.

इसे भी पढ़ें- ‘योगी जी गलती हो गई माफ कर दीजिए’, महाकुंभ को लेकर भड़काऊ पोस्ट करने वाले की निकली हेकड़ी, रोते हुए कही ये बात…

वहीं सीएम योगी के इस बयान से कयास लगाए जा रहे हैं कि यूपी में शराबबंदी की जा सकती है. क्योंकि, सीएम योगी ने कहा कि हम चाहते हैं कि यूपी में भी नशे की लत से मुक्ति मिले और युवा वर्ग अपने जीवन में सफलता की ऊंचाइयों तक पहुंचे.