लखनऊ. सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू और यूपी महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने बड़ा बयान दिया है. एक निजी न्यूज चैनल के कार्यक्रम में अपर्णा यादव ने मुलायम सिंह का नाम लेकर कहा, ‘मैं सार्वजनिक मंच पर कहना चाहती हूं कि आदरणीय नेताजी मुलायम सिंह यादव ने सार्वजनिक रूप से पीएम मोदी की तारीफ की है. अगर वो रहते तो हो सकता है कि वो रहते तो सपा का बीजेपी में विलय हो रहा होता.’

इसे भी पढ़ें- …’पर चलोगी, पहले मेरे पति को जेल भिजवाओ’, महिला का दरोगा के साथ चैट देखकर हसबेंड की फटी रह गईं आंखें, जानिए LOVE में लफड़े की पूरी Story…

बता दें कि हाल ही में बीजेपी नेता अपर्णा यादव को उत्तर प्रदेश महिला आयोग का उपाध्यक्ष बनाया गया है. हालांकि, अपर्णा यादव इससे खुस नहीं थी. उन्होंने पद मिलने के बाद भी कई दिनों तक पद ग्रहण नहीं किया था. हालांकि, बीजेपी आलकमान से मिलने के बाद अपर्णा यादव ने पदभार ग्रहण कर लिया था.

इसे भी पढ़ें- ये तो बड़ा VIP चोर है… दोस्तों के साथ कार से निकलता था शातिर, फिर मिनटों में बकरियों को कर देता था पार, जानिए चोरी का हैरतअंगेज मामला…

सपा से लड़ चुकी हैं चुनाव

मुलायम सिंह यादव की बहू अर्पणा यादव ने 2017 का विधानसभा चुनाव सपा के टिकट पर लड़ा था. 2022 विधानसभा चुनाव से पहले अर्पणा यादव ने बीजेपी का दामन थाम लिया था.