प्रतापगढ़. केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की पार्टी अपना दल एस को बड़ा झटका लगा है. प्रदेश अध्यक्ष राज कुमार पाल और प्रदेश सचिव कमलेश विश्वकर्मा समेत कई पदाधिकारियों ने इस्तीफा दे दिया है. राज कुमार पाल ने अनुप्रिया पटेल और उनके पति आशीष पटेल पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं.
इसे भी पढ़ें- ‘हड़पी जा रही 25 हजार किसानों की जमीन’, अखिलेश यादव का योगी सरकार पर करारा हमला, लगाए कई गंभीर आरोप
अपना दल एस के प्रदेश अध्यक्ष राज कुमार पाल ने इस्तीफा देते हुए कहा कि पार्टी अपने विचारधारा से भटक गई है. उनका कहना है कि बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर और डॉ. सोनेलाल पटेल की विचार धारा को नजर अंदाज किया जा रहा है. उन्होंने आशीष पटेल पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी लगातार उपेक्षा की जा रही थी. साथ ही यह भी कहा कि आशीष पटेल के हस्तक्षेप के कारण अपने कार्यकर्ताओं की समस्या का समाधान नहीं कर पा रहे थे. यही वजह है कि पद को छोड़ने का फैसला लिया.
इसे भी पढ़ें- यहां परीक्षा चल रही या मजाक! आगरा यूनिवर्सिटी में टीचर ने जमकर कराई नकल, उच्च शिक्षा मंत्री जी आपके क्षेत्र का ऐसा हाल तो प्रदेश का क्या होगा?
इस दौरान राज कुमार लाल ने जानकारी दी कि प्रदेश सचिव कमलेश विश्वकर्मा, अल्पसंख्यक मंच के प्रदेश सचिव मोहम्मद फहीम और जिला महासचिव बीएल पासी ने भी अपना पद छोड़ दिया है. अब सियासी गलियारों में चर्चा तेज है कि राज कुमार लाल और बाकी के नेता समाजवादी पार्टी का दामन जल्द ही थाम सकते हैं.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें