लखनऊ. एक महिला ने ज्योतिषाचार्य पर शादी का झांसा देकर रेप करने का आरोप लगाया है. इतना ही नहीं महिला ने आरोपी के घर पहुंचकर हंगामा भी किया. जिसके बाद पुलिस को मामले की जानकारी दी गई. इस दौरान पीड़िता ने मामले की शिकायत पुलिस से की.

इसे भी पढ़ें- कोहली को मिला ‘विराट’ ज्ञान: खराब फॉर्म से जूझ रहे Virat Kohli फिर पहुंचे प्रेमानंद महाराज के आश्रम, पत्नी अनुष्का और बच्चे भी आए नजर

बता दें कि पूरा मामला बीकेटी क्षेत्र में रुदही गांव का है. जहां पश्चिम बंगाल की रहने वाली महिला पहुंची और ज्योतिषाचार्य अमरमणि त्रिपाठी उर्फ आदित्य उर्फ राहुल के घर पर जमकर बवाल काटा. जब पुलिस दोनों को लेकर थाने पहुंची तो पीड़िता ने शिकायत करते हुए बताया कि वह कोलकाता के रूबी क्षेत्र स्थित सरकारी अस्पताल में डॉक्टर है. 2021 में वह लाइव गुरू जी ऐस्ट्रो ऐप के जरिए ज्योतिषाचार्य अमरमणि त्रिपाठी के संपर्क में आई और धीरे-धीरे नजदिकियां बढ़ी और प्रेम संबंध में आ गए.

इसे भी पढ़ें- ‘सॉरी मॉम-डैड, मैं…,’सुसाइड नोट लिख 20 साल की छात्रा ने हॉस्टल के कमरे में की आत्महत्या, जानिए पूरी घटना

उसके बाद ज्योतिषाचार्य अमरमणि त्रिपाठी ने मेरठ मिलने बुलाया और चुपचाप वहां शादी रचाई और कई बार शारीरिक संबंध भी बनाए. वहीं जब उसने सार्वजनिक रूप से शादी करने का दबाव बनाया तो वह मुकर गया और अपना फोन बंद कर दिया. जिसके बाद वह यूपी पहुंची और उसके पिता से मुलाकात कर पता लिया. उसके बाद वह ज्योतिषाचार्य अमरमणि त्रिपाठी ठिकाने पर पहुंची. जहां ज्योतिषाचार्य अमरमणि त्रिपाठी ने उसके साथ अभद्रता की. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.