UP की राजधानी लखनऊ में लिव इन में बॉयफ्रेंड संग रह रही युवती इलहाम की लाश पंखे से लटकी मिली। युवती के मामा असद ने लिव इन पार्टनर पर हत्या करने का शक जताया है।

लड़की का परिवार जब ऑन द स्पॉट आया तो युवती की लाश बेड पर पड़ी थी। लिव इन पार्टनर ने ही परिवार को सुसाइड करना बताकर बुलाया था।

सीतापुर निवासी पार्टनर व युवती दोनों एक टेलीकॉम कम्पनी मे काम करते थे। यही से दोनों ने साथ रहने का फैसला किया था। अभी पार्टनर का नाम पता नहीं चल पाया है।

असद के मुताबिक, इलहाम के गले पर कसाव के निशान और शरीर पर चोटों के गहरे निशान थे। उन्होंने आत्महत्या की संभावना को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि यह ‘पूर्वनियोजित हत्या’ है।

परिवार का आरोप है कि जिस युवक के साथ इलहाम रह रही थी, उसी ने किसी विवाद के बाद उसकी हत्या की और आत्महत्या की कहानी गढ़ दी।

Read More: अखिलेश यादव का फेसबुक पेज सस्पेंड! सपा विधायक बोले- सरकार उन्हें जनता के दिलों से दूर नहीं कर सकती