गोंडा. भाजपा के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने सोमवार को सीएम योगी से मुलाकात की थी. सीएम योगी और बृजभूषण शरण सिंह की मुलाकात के बाद सियासी गलियारों में चर्चाओं की बाढ़ सी आ गई थी. लोग तरह-तरह के कयास लगा रहे थे. ऐसे में अब कयासों पर बृजभूषण शरण सिंह ने ब्रेक लगा दिया. मुलाकात को लेकर बृजभूषण शरण सिंह ने बड़ा बयान दिया है.

इसे भी पढ़ें- ‘हमारी जमीन पर अवैध मजार बनाई’, धर्मांतरण मामले पर पीड़िता का बड़ा बयान, कहा- छांगुर बाबा ने तो…

सीएम योगी से मुलाकात को लेकर बृजभूषण शरण सिंह ने कहा, योगी जी और मैं… दोनों एक साथ खेला करते थे. हम दोनों के बीच हंसी मजाक भी होती थी. यह सच है कि 31 महीने में उनसे नहीं मिला, लेकिन जब उन्होंने मुझे बुलाया तो मैं गया. इस पर किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए. मुख्यमंत्री से कोई पॉलिटिकल चर्चा नहीं हुई. केवल पुरानी बातों को लेकर ही बातचीत हुई. मेरी सीएम से यह व्यक्तिगत मुलाकात थी, जो बहुत अच्छी रही.

इसे भी पढ़ें- चंदौली में पटना जैसा शूटआउट: प्रॉपर्टी डीलर अरविंद यादव की गोलियों से भूनकर हत्या, इलाके में दहशत

बृजभूषण शरण सिंह ने ये भी कहा, 2023 जनवरी माह से मुख्यमंत्री से मेरी बातचीत बंद हो गई थी, क्योंकि 2023 जनवरी मेरे लिए एक टर्निंग प्वाइंट था. मेरे ऊपर एक बहुत बड़ा आरोप लगा. उसका मुझे सामना करना पड़ा. उसी दिन मैंने निश्चय कर लिया था कि यह लड़ाई मेरी है और मुझे ही लड़नी है.