विक्रम मिश्र, लखनऊ. बसपा प्रमुख मायावती ने नई दिल्ली में अपना सरकारी 35 लोधी रोड आवास खाली कर दिया है. आवास खाली करने की वजह सिक्योरिटी कारण बताया जा रहा है. हालांकि, बसपा के बड़े पदाधिकारियों की मानें तो इसके पीछे कई कारण हैं. मायावती का ये कदम सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है.
इसे भी पढ़ें- UP का ऐसा तो हाल है…मंत्री अनिल राजभर को मिली जान से मारने की धमकी, जब हाईप्रोफाइल लोग सेफ नहीं तो आम आदमी का क्या होगा?
बता दें कि साल 2024 में हुए लोकसभा चुनाव में करारी शिकस्त झेलने के बाद से मायावती अब हर तरह के प्रयोग करने में लग गई हैं. एक बड़े बसपा संगठन के पदाधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि बहन मायावती इस समय ज्योतिष के फेर में पड़ी हुई हैं.
इसे भी पढ़ें- 1,2 नहीं बिछ गई 7 लाशेंः जहर खाकर मौत के मुंह में समा गया पूरा परिवार, जानिए जिंदगी से क्यों हो गया था मोह भंग…
बंगाल के एक ज्योतिष ने लोकसभा चुनाव से पहले ही कहा था कि उनका दिल्ली स्थित आवास का वास्तु ठीक नहीं है, जिसका खामियाजा उनको चुनावी हार के रूप में भी मिल सकती है और परिणाम ऐसे ही आए. इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए बहन जी ने अपना आवास खाली किया है. हालांकि, बहुजन समाज पार्टी की तरफ से बताया गया है कि सुरक्षा कारणों की वजह से बहन मायावती ने आवास को खाली किया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें