लखनऊ. जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने पर्यटकों पर हमला किया, जिसमें अब तक 2 विदेशी नागरिकों समेत 27 पर्यटकों की मौत हो गई है. जबकि, कई लोग घायल हो गए हैं. आतंकी हमले के बाद सरकार एक्शन में है. पीएम मोदी ने अमित शाह से फोन पर बातचीत की है. उन्होंने इस घटना पर कड़ी कार्रवाई करने के आदेश दिए. हमले को लेकर बसपा सुप्रीमो का बयान सामने आया है.
इसे भी पढ़ें- ये पापा नहीं, पापी हैः नाबालिग बेटी को अकेला देखकर बिगड़ी नियत, जानिए हवस और हैवानियत की हैरान कर देने वाली वारदात…
मायावती ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, जम्मू-कश्मीर के पर्यटक स्थल पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले में अनेकों लोगों के मारे जाने और घायल होने की घटना अति-दुखद, निन्दनीय व चिन्तनीय. पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना. सरकार इस घटना को पूरी गंभीरता से लेकर सख्त कार्रवाई करे.
इसे भी पढ़ें- ‘उसने मेरे साथ…’, देवर पर भाभी ने लगाए गंभीर आरोप, प्रेग्नेंट होने के बाद जो किया…
वहीं हमले को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता हूं. जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं. इस जघन्य कृत्य के पीछे जो लोग हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. उनका नापाक मंसूबा कभी कामयाब नहीं होगा. आतंकवाद से लड़ने का हमारा संकल्प अडिग है और यह और भी मजबूत होगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें