विक्रम मिश्र, लखनऊ. लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रन फॉर यूनिटी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. अपने सरकारी आवास पांच कालीदास मार्ग से केडी सिंह बाबू स्टेडियम तक आयोजित इस दौड़ में सैकड़ों युवाओं, बच्चों और आम नागरिकों ने पूरे जोश के साथ हिस्सा लिया.

इसे भी पढ़ें- एकता हत्याकांड में ‘साजिश की बू’: ऑफिसर्स क्लब में लड़कियों का आना-जाना, पुलिस के बदलते बयान से उठ रहे कई सवाल, कांड में बड़ा अधिकारी तो शामिल नहीं?

कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी ने भगवान धन्वंतरि की जयंती पर मनाए जाने वाला पर्व धनतेरस की प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने समाज के सशक्तिकरण में स्वास्थ्य की अहमियत पर जोर देते हुए कहा कि आरोग्यता समाज के विकास की पहली शर्त है. उन्होंने कहा कि स्वस्थ्य समाज का निर्माण ही राष्ट्र को मजबूत बनाता है. इस अवसर पर आयोजित रन फॉर यूनिटी का आयोजन न सिर्फ हमारे स्वास्थ्य के लिए लाभप्रद है, बल्कि सरदार पटेल के एकजुट भारत के सपने को भी बल प्रदान करता है.

इसे भी पढ़ें- ‘पोस्ट ऑफिस की तरह काम न करें’… जिलाधिकारियों को लेकर हाई कोर्ट की तल्ख टिप्पणी, जानिए पूरा मामला…

आगे सीएम योगी ने कहा, यह न सिर्फ एक एकता की दौड़ है, बल्कि स्वस्थ रहने के संकल्प का प्रतीक भी है. सरदार जी ने ब्रिटिश सत्ता के षड्यंत्र को बेनकाब कर 563 से अधिक रियासतों को भारत गणराज्य में मिलाया. जूनागढ़ के नवाब से लेकर हैदराबाद के निजाम तक सभी को उन्होंने भारतीय एकता के महत्व को समझने पर विवश किया. सरदार पटेल ने अखंड भारत का जो स्वरूप हमें दिया, वह प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में और मजबूत हो रहा है. रन फॉर यूनिटी के माध्यम से सीएम योगी ने सभी को देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने की शपथ दिलाई. उन्होंने देश की एकता और सुरक्षा के लिए नागरिकों से सेना के साथ अपनी भी जिम्मेदारी निभाने और सहयोग करने की अपील की. मुख्यमंत्री ने धनतेरस, दीपावली और छठ के अवसर पर सभी को शुभकामनाएं दी.