लखनऊ. सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव 52वां जन्मदिन मनाएंगे. जन्मदिन पर प्रदेश के सीएम योगी, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और बसपा सुप्रीमो मायावती ने बधाई दी है. सीएम योगी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई!
इसे भी पढ़ें- योगी जी आपको पता है कि नहीं..! आपके ही विभाग में चल रहा बड़ा खेला, दलित-पिछड़े अधिकारियों का मारा जा रहा हक, ऐसे ही होगा सबका साथ, सबका विकास?
वहीं डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी एक्स पर पोस्ट कर बधाई दी. केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, सपा प्रमुख और उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं! भगवान प्रभु श्रीराम, भगवान श्रीकृष्ण और देवों के देव महादेव की कृपा से आपका स्वास्थ्य उत्तम और आप दीर्घायु हों.
इसे भी पढ़ें- इसे कहते हैं जीरो टॉलरेंस? कानून के राज में ‘गुंडाराज’, बदमाशों ने व्यापारी और पत्नी को मारी गोली, खौफ में ग्रामीण
बसपा सुप्रीमो मायावती ने पोस्ट कर कहा, समाजवादी पार्टी के प्रमुख और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान में सांसद अखिलेश यादव जी को आज उनके जन्म दिन पर हार्दिक बधाई तथा उनके सुखी व दीर्घायु जीवन की भी ढेरों शुभकामनाएं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें