लखनऊ. सीएम योगी ने विधायक सुधाकर सिंह के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि दी है. सीएम योगी ने कहा, जनपद मऊ के घोसी विधान सभा क्षेत्र से माननीय विधायक सुधाकर सिंह जी का निधन अत्यंत दुःखद है. उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को सद्गति एवं शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें. ॐ शांति!
इसे भी पढ़ें- कंपनी, कमरा और मौत की रातः 4 दोस्तों की रूम में मिली लाश, जानिए कोयले कैसे बना चार जिंदगियों का काल…
बता दें कि सुधाकर सिंह मऊ सदर से विधायक अब्बास अंसारी के छोटे भाई के शादी में शामिल होने के लिए 2 दिन पहले दिल्ली गए थे. जहां से लौटने के बाद वाराणसी एयरपोर्ट में उनकी तबीयत बिगड़ गई थी, जिसके बाद वाराणसी के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालत बिगड़ने के बाद लखनऊ के मेदांता अस्पताल लाया गया था. जहां इलाज के दौरान निधन हो गया.
इसे भी पढ़ें- ‘सड़े’ सिस्टम को संजीवनी की जरूरत! खराब उपकरणों और डॉक्टरों की कमी को लेकर भड़के डिप्टी CM ब्रजेश पाठक, CMO से 1 हफ्ते में मांगी जांच रिपोर्ट
उपचुनाव में दर्ज की थी जीत
विधायक सुधाकर सिंह 2023 में हुए उपचुनाव में मंत्री दारा सिंह चौहान को हराया था. 2022 विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के टिकट पर घोसी सीट पर प्रबल दावेदार थे. पार्टी ने टिकट दे दिया था, लेकिन ऐन मौके पर सपा ने उनका टिकट काट दिया था. उनकी जगह भाजपा छोड़कर आए दारा सिंह चौहान को प्रत्याशी बना दिया था. इस सीट पर सपा ने जीत दर्ज की थी. एक बार फिर दारा सिंह चौहान ने पाला बदला और भाजपा में शामिल हो गए. उनके पाला बदलने से इस सीट पर उपचुनाव हुआ और सुधाकर सिंह ने जीत दर्ज की थी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें

