लखनऊ. उत्तरप्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. कोहरे के चलते आम जन का बुरा हाल है. आज भी प्रदेश के कई जनपदों में मध्यम से घना कोहरा देखने को मिल रहा है. इनमें से कई जिलों में सुबह के समय में विजिबिलिटी शून्य के करीब पहुंच गई है. कोहरे की वजह से भयंकर ठंड और शीतलहर का असर देखने को मिल रहा है. यही वजह है कि प्रदेश में 12 तक सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया गया है.

इसे भी पढ़ें- अब तो अलाव ही सहारा है! UP में पड़ रही कुल्फी जमा देने वाली ठंड, कई जिलों में भंयकर कोहरा और शीत लहर का अलर्ट

बता दें कि यूपी में इन दिनों कई जिलों का पारा गिरकर 5 डिग्री से नीचे चला गया है. साथ ही भयंकर कोहरा भी देखने को मिल रहा है. ठंड और कोहरे को देखते हुए सीएम योगी ने आईसीएसई, सीबीएसई और यूपी बोर्ड के सभी स्कूलों को 5 जनवरी तक पूरी तरीके से बंद करने का आदेश दिया है.

इसे भी पढ़ें- जनम-जनम का साथ है, हमारा-तुम्हारा… पति की मौत के बाद पत्नी ने तोड़ा दम, एक ही चिता पर हुआ अंतिम संस्कार

कोहरे का ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक, वाराणसी, संत रवि दास नगर, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सहारनपुर, बरेली, पीलीभीत, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर, बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर और आसपास के इलाकों घना कोहरा छाया रहेगा. जिसे लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.