लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बहराइच हिंसा में मारे गए रामगोपाल मिश्रा के परिजनों से मुलाकात की हैं। इस दौरान उन्होंने पीड़ित परिवार को आश्वस्त किया कि सरकार उनके साथ खड़ी है। न्याय दिलाना सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में बहराइच हिंसा में मारे गए रामगोलाप के परिजनों से मुलाकात की। सीएम ने अपने सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीर भी शेयर की है। उन्होंने एक्स (X) पर पोस्ट कर लिखा- जनपद बहराइच की दुर्भाग्यपूर्ण घटना में काल-कवलित हुए युवक के शोक संतप्त परिजनों से आज लखनऊ में भेंट की। दुःख की इस घड़ी में उत्तर प्रदेश सरकार पूरी संवेदनशीलता और प्रतिबद्धता से पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है। आश्वस्त रहें, पीड़ित परिवार को न्याय दिलाना यूपी सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है। इस घोर निंदनीय और अक्षम्य घटना के दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

ये भी पढ़ें: दीपावली से पहले योगी सरकार का किसानों को तोहफा, बीज दर किया गया निर्धारित, जानिए नया रेट…

10 लाख की आर्थिक मदद, CM आवास, अंत्योदय कार्ड बनाने के निर्देश

महसी से बीजेपी विधायक सुरेश्वर सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद परिजनों को मदद का आश्वासन मिला है। सीएम ने रामगोपाल मिश्रा के परिजनों को 10 लाख रुपए की आर्थिक मदद दी है। मुख्यमंत्री आवास, अंत्योदिय कार्ड बनाए जाने का निर्देश और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं। मंगलवार यानी आज कोई भी घटना बहराइच में नहीं हुई है। अंतिम संस्कार के बाद से स्थिति लगातार समान हो रही है, पुलिस प्रशासन की मुस्तैदी बढ़ गई है।

ये भी पढ़ें: आत्महत्या या कुछ और ? आरोपी ने दरोगा के घर पर दी जान, जानिए आखिर क्या है मौत के पीछे का माजरा…

आपको बता दें कि 13 अक्टूबर को बहराइच के महराजगंज कस्बे में DJ को लेकर हुए विवाद के बाद दूसरे समुदाय के कुछ लोगों ने पथराव कर दिया। जिससे देवी दुर्गा की प्रतिमा खंडित हो गई थी। इस पर पूजा समिति के सदस्यों ने प्रदर्शन किया तो दूसरे समुदाय के लोगों ने फायरिंग शुरु कर दी। जिसमें 22 साल के रामगोपाल मिश्रा की गोली लगने से मौत हो गई। उसे बचाने पहुंचे राजन भी गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद विसर्जन कमेटी के लोगों ने बहराइच-सीतापुर हाइवे पर चहलारी घाट पुल के पास चक्काजाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। बहराइच-लखनऊ हाईवे भी जाम कर दिया गया।