विक्रम मिश्र, लखनऊ. उत्तर प्रदेश में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के तालमेल में गड़बड़झाला दिख रहा है. लोकसभा चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद से दोनों दलों के नेताओ में अतिउत्साह देखने को मिल रहा है. जिसके बाद आगामी उपचुनाव में अपनी हैसियत का अंदाज़ा लगाने के लिए दोनों दल गठबंधन के तहत ही चुनाव लड़ने जाएंगे, ऐसा माना जा रहा था.
लेकिन कहते है न कि सियासत में कोई स्थाई दोस्त या दुश्मन नहीं होता, बस यही लाइन इस गठबंधन पर भारी पड़ गई.

सपा विधायक से क्यों मिले अजय?

नौकरानी की मृत्यु मामले में भदोही से विधायक जाहिद बेग जेल में बंद है, जबकि वो समाजवादी पार्टी के विधायक हैं. ऐसे में अभी तक उनसे मिलने कोई भी सपा का पदाधिकारी उनके परिजनों से मिलने नहीं पहुंचा है. जबकि, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय जाहिद बेग के भाई और उनकी पत्नी से मुलाकात की. इसके सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं.


मझवां सीट पर कांग्रेस ने किया है दावा

भदोही से लगी मझवां सीट पर कांग्रेस ने दावा किया है। ऐसे में इस मुलाकात का मंजर कुछ और ही बयां कर रहा है. बता दें कि उपचुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी से कांग्रेस की बात बनती हुई नजर नहीं आ रही है, जिससे ये मुलाकात अहम मानी जा रही है. हालांकि, विधायक बेग के परिवारीजनों से मुलाकात के बाद निकले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने भाजपा सरकार पर हमला बोला और कहा कि योगी सरकार विपक्षी नेताओं पर ज्यादती कर रही है.

बात नहीं बनी तो 10 सीट पर लड़ेगी कांग्रेस

गठबंधन का हवाला देते हुए कांग्रेस नेताओ ने 5 सीट पर दावा किया था. जिसकी मांग भी समाजवादी पार्टी से की गई थी. लेकिन बात बनती नज़र नहीं आई. ऐसे में कांग्रेसी सूत्रों के मुताबिक बात नहीं बनने की स्थिति में कांग्रेस सभी 10 सीट्स पर होने वाले उपचुनाव में प्रत्याशी उतारेगी.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक