
लखनऊ. प्रयागराज में वकील और प्रोफेसर के घर पर चलाए गए बुलडोजर को लेकर सियासी पारा गरमा गया है. इस मामले को लेकर सपा सांसद डिंपल यादव ने करारा हमला बोला है. डिंपल यादव ने कहा, “दुखद है कि लोकतंत्र को लगातार नुकसान पहुंचाया जा रहा है. सुप्रीम कोर्ट के द्वारा भी कहा गया कि कार्रवाई सही नहीं है. इसके बावजूद भाजपा की सरकारें सुप्रीम कोर्ट की बात भी नहीं मान रही. धड़ल्ले से अपने तरीके से काम कर रही हैं.”
इसे भी पढ़ें- संसद से लेकर सड़क तक सियासतः कर्नाटक में सरकारी ठेकों में मुस्लिमों को 4% आरक्षण देने पर भड़के CM योगी, कांग्रेस पर निशाने साधते जो कहा…
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार को बुलडोजर कार्रवाई के लिए कड़ी चेतावनी दी है. अदालत ने स्पष्ट किया कि ऐसी कार्रवाई करने से पहले प्रभावित व्यक्तियों को उचित समय प्रदान करना आवश्यक था. इस मामले ने ‘अदालत की अंतरात्मा’ को गहराई से प्रभावित किया है.
इसे भी पढ़ें- मौत निगल गई 3 जिंदगीः बकरी चराने गए 3 बच्चों की डूबने से चली गई जान, जानिए कैसे काल के गाल में समाए तीनों…
न्यायालय ने पीड़ितों को राहत देते हुए उनके घरों के पुनर्निर्माण की शर्तों के साथ अनुमति दी. याचिकाकर्ताओं ने अदालत को सूचित किया कि उनकी संपत्ति को गैंगस्टर अतीक अहमद की बताकर राज्य सरकार ने उनके घरों को ध्वस्त कर दिया था, जबकि अतीक की हत्या 2023 में की गई थी.
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक