लखनऊ. यूपी में अब ठंड का प्रकोप और बढ़ेगा. शाम होते-होते पारा गिरने लगता है. मौसम विभाग का कहना है कि दिसंबर में भीषण सर्दी पड़ने वाली है. मेरठ, अयोध्या, बुलंदशहर और काशी में लोग सर्दी से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं. कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. जिसके बाद शीतलहर चलने और कई जिले कोहरे की चादर से ढ़के दिखाई देंगे.
इसे भी पढ़ें- दरिंदा है ये दरोगा! सोशल मीडिया के जरिए युवती से दोस्ती, फिर होटल बुलाकर कई बार बनाया शारीरिक संबंध, गर्भवती हुई तो…
मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, 22 दिसंबर से दूसरे पश्चिमी विक्षोभ के बंगाल की खाड़ी में बना अवदाब सक्रिय हो रहा है. जिसकी वजह से प्रदेश में आने वाली नम हवाओं के साथ 23 दिसम्बर को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कहीं-कहीं बूंदाबांदी के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. इतना ही नहीं न्यूनतम तापमान में फिर से बढ़ोतरी होने की भी संभावना है.
यहां पड़ रही कड़ाके की ठंड
शनिवार को कानपुर शहर में 6℃, अयोध्या में 6.5℃, बुलंदशहर में 7℃, शाहजहांपुर में 7℃ और फुरसतगंज में 7℃ न्यूनतम तापमान रिकार्ड किया गया है. मेरठ में 7.2℃, गोरखपुर में 7.4℃, बरेली में 7.5℃, नजीबाबाद में 7.6℃, बहराइच में 8℃, बाराबंकी में 8.5℃, इटावा में 8.2℃ और फतेहपुर में 8.6℃ न्यूनतम तापमान रिकार्ड किया गया है. लखनऊ में 25.1℃ अधिकतम और 9.1℃ न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें