लखनऊ. फिटजी कोचिंग सेंटर, जो बच्चों को आईआईटी, जेईई की तैयारी करवाती है. उसके 3 सेंटरों में फाइनेंशियल क्राइसिस के चलते ताला लटका दिया गया है. ऐसे में वहां पढ़ने वाले 2 हजार से अधिक बच्चों के भविष्य पर खतरा मंडरा रहा है. बच्चे और उनके अभिवावक परेशान हैं, जिन्होनें फिटजी कोचिंग सेंटर में लाखों की फीस भी जमा कर रखी है.

इसे भी पढ़ें- ‘BJP सिर्फ 1 ट्रिलियन झूठ…,’ सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव का सरकार पर हमला, कहा- बेरोजगारी उत्तरप्रदेश में गरीबी के नए अध्याय लिख रही

बता दें कि राजधानी स्थित फिटजी कोचिंग के तीनों सेंटर अलीगंज, आशियाना और गोमतीनगर को बंद कर दिया गया है. हर सेंटर में 700 से अधिक बच्चे रजिस्टर्ड हैं. अचानक कोचिंग बंद होने से वहां पढ़ने वाले बच्चे और पढ़ाने वाले टीचर परेशान नजर आ रहे हैं. टीचरों को कई महीने से वेतन नहीं दिया गया है. वहीं बच्चे दूसरे कोचिंग सेंटर में जाने पर मजबूर हैं.

इसे भी पढ़ें- ऐसी खौफनाक भक्ति… अधेड़ ने प्राइवेट पार्ट काटकर शिवलिंग में चढ़ाया, नजारा देख लोगों के उड़ गए होश

कोचिंग सेंटर के अचानक बंद हो जाने से बच्चों के परिजन भविष्य को लेकर चिंता जाहिर कर रहे हैं. साथ ही यह भी कह रहें कि उन्होंने कोचिंग सेंटर को लाखों रुपए की फीस दी है. इस मामले की लिखित शिकायत पुलिस से भी की गई. लेकिन पुलिस केस दर्ज नहीं कर रही है. जिसके बाद डीसीपी स्तर के अधिकारियों को भी मामले की जानकारी देकर कार्रवाई की मांग की है. हालांकि, पुलिस जांच कर कार्रवाई करने की बात कह रही है.