UP WEATHER TODAY. प्रदेश का मौसम अब बदल गया है. लोगों को बारिश और तेज हवाओं से राहत मिल गई है. बारिश का सिलसिला थमने के बाद अब प्रदेश में कोहरा छाने लगा है. भोर और देर रात में ठंड का एहसास होने लगा है. मौसम विभाग की मानें तो आगामी दिनों में मौसम पूरी तरह से साफ रहेगा. हालांकि इस दौरान कोहरे छाए रहने की संभावना है.

इसे भी पढ़ें- विकास कार्यों पर लग सकता है विराम! कमर्शियल कोर्ट ने दिया आदेश, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता का DDO खाता सीज

मौसम विभाग के मुताबिक आज यानी 4 नवंबर को प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी हिस्से में कोहरा छाए रहने की संभावना है. इस दौरान कहीं पर भी बारिश होने के कोई भी आसार नहीं है. 5, 6 और 7 नवंबर को भी प्रदेश का मौसम साफ रहने की संभावना है. इस दौरान धूप भी रहेगी और रात होते होते ठंड का भी ऐहसास होता रहेगा. इसके अलावा 8 नवंबर को भी मौसम साफ रहने की संभावना है.

इसे भी पढ़ें- विजयनगर के पिज्जा हट में लगी भीषण आग, चार लोग बुरी तरह झुलसे, लड़ रहे जिंदगी के लिए जंग

वहीं चक्रवाती तूफान मोंथा का प्रभाव खत्म होने के बाद अब उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क और साफ रहने की संभावना है. विशेषज्ञों के मुताबिक अगले एक सप्ताह तक बारिश की कोई संभावना नहीं है, हालांकि सुबह के समय धुंध और कोहरे की स्थिति बनी रह सकती है. जिससे लोगों को ठंड का एहसास होने लगा है.