लखनऊ. राजधानी से सटे रहमान खेड़ा इलाके में बाघ का आतंक देखने को मिल रहा है. जिसकी वजह से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. बाघ को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम ने तमाम कोशिशें कर ली, लेकिन बाघ पकड़ से बाहर है. ऐसे में बाघ को पकड़ने के लिए अब वन विभाग हाथी की मदद लेगा.

इसे भी पढ़ें- ‘SSP साहब मेरी मदद कीजिए’… 18 साल में 25 बार पति को छोड़कर भागी बीवी, दर्ज कराया है 2 झूठा मुकदमा, जानिए ‘मर्द के दर्द’ की दास्तां

बता दें कि रहमानखेड़ा के केंद्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान के जंगल में बीते दिन बाघ दिखाई दिया था. बाघ ने कई जानवरों का शिकार भी किया है. ऐसे में जंगल के आसपास के इलाके में रहने वाले लोगों में खौफ बना हुआ है. बाघ को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम ने ट्रैप कैमरे, पिंजरे और मचान से पकड़ने की कोशिश की, लेकिन बाघ पकड़ में नहीं आया. बाघ को पकड़ने के लिए 30 से अधिक लोगों की टीम लगी हुई है. इतना ही नहीं वाइल्ड लाइफ ट्रस्ट ऑफ इंडिया की टीम भी बाघ की खोजबीन में जुटी हुई है.

इसे भी पढ़ें- ‘लगता है यमराज छुट्टी पर थे’… 70 फीट ऊंचे पुल से युवती ने गंगा नदी में लगाई छलांग, फिर जो हुआ…, देखें VIDEO

ऐसे में अब वन विभाग की टीम ने बाघ की लोकेशन पता करने के लिए दुधवा नेशनल पार्क से हाथी मंगवाएगी. हाथी की मदद से बाघ की लोकेशन का पता लगाने में मदद मिलेगी. वन्य जीव विशेषज्ञों के मुताबिक बाघ का ज्यादातर मूवमेंट रात के समय होता है,जो उसकी पकड़ में बड़ी रुकावट पैदा करता है.