विक्रम मिश्र, लखनऊ. प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद के आदेश पर फ्रॉड और थाने में गुंडई करने वाले कथित भाजपा नेता मनोज सिंह की Y श्रेणी सुरक्षा हटा दी गई है. गनर को भी तत्काल प्रभाव से वापस बुला लिया गया है. मामले की जांच जारी है और उच्च स्तरीय अधिकारियों ने सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

इसे भी पढ़ें- ‘खुल्लम-खुल्ला प्यार करेंगे हम दोनों’: लड़की को पहले बाइक की टंकी पर बिठाया, फिर रोमांस करने में मस्त हुआ युवक, देखें आशिकी का VIDEO

पत्रकारों के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात के दौरान अपर मुख्य सचिव (ACS) गृह ने बताया कि पूरा मामला मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संज्ञान में है. उन्होंने कहा कि जांच के बाद मनोज सिंह पर कड़ी कार्रवाई होगी, ताकि समाज से इस तरह के फ्रॉड और दबंग मानसिकता रखने वाले लोगों को समाप्त किया जा सके.

इसे भी पढ़ें- ऐसा घिनौना इंसान कभी नहीं देखा होगा… रोटी में थूकता दिखा युवक, घटिया करतूत का VIDEO देख आ जाएगी घिन

बता दें कि मनोज सिंह के खिलाफ कई धोखाधड़ी के मामलों में शिकायतें दर्ज हैं. पुलिस और प्रशासनिक विभाग ने इस मामले को गंभीरता से लिया है. अधिकारियों का कहना है कि दोषी पाए जाने पर मनोज सिंह पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ये है पूरा मामला

बीते रविवार की रात को मनोज सिंह चटोरी गली में डिनर के लिए आए एक परिवार के साथ बदसलूकी की थी. जब मामला थाने पहुंचा तो वहां भी उसने पुलिस के सामने अपनी दबंगई दिखाई थी.