UP WEATHER TODAY: यूपी में मानसून का कहर देखने को मिल रहा है. प्रदेश के कई इलाकों में बीते कई दिनों से भारी बारिश हो रही है. जिससे 39 जिलों में बाढ़ से लोग जूझ रहे हैं. मौसम विभाग ने प्रदेश के कई इलाकों में 14 अगस्त से 15 अगस्त तक भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. वहीं 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलने की भी आशंका जाहिर की गई है.

इसे भी पढ़ें- UP में ‘जंगलराज’ और सिर्फ ‘जंगलराज’! दबंगों का तांडव, चाय की दुकान पर अंधाधुंध फायरिंग, कानून और दावों की उड़ी धज्जियां

मौसम विभाग के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में बने नए वेदर सिस्टम की सक्रियता बढ़ी है. खाड़ी से पूर्वा हवाएं पर्याप्त मात्रा में नमी लेकर आ रही है. जिससे अगले कुछ दिन पूर्व से लेकर पश्चिम तक प्रदेश भर में अच्छी बारिश की परिस्थितियां बन रही हैं. जिसे देखत हुए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. साथ ही लोगों को भी अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं. गुरुवार यानी 14 अगस्त को प्रदेश के 23 जिलों में भारी बारिश होने की आशंका है.

इसे भी पढ़ें- ’16 से 18 साल की लड़कियों को …’, बेबी रानी मौर्य ने विधानसभा में ‘विजन डॉक्यूमेंट’ किया पेश, कहा- आने वाली पीढ़ी के स्वास्थ्य और विकास में…

23 जिलों में होगी भारी बारिश

गुरुवार को मुरादाबाद, रामपुर, संभल, बदायूं, जालौन, झांसी, ललितपुर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, लखीमपुर खीरी, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कासगंज, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, मैनपुरी, इटावा, औरैया और अमरोहा के आसपास के इलाके में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है.

वहीं बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फरुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर और बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड, बुलन्दशहर, अलीगढ़, कासगंज, एटा, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, झांसी, ललितपुर और उसके आसपास के इलाकों में भी बादल गरजने और बिजली चमकने के आसार हैं.