लखनऊ. यूपी में डबल इंजन की सरकार है. डंबल इंजन की सरकार होने के बाद भी प्रदेश की राजधानी लखनऊ का हाल खस्ता है. अवस्थाओं के बाद भी योगी सरकार विकास का गाना गाते थकती नजर नहीं आती. लेकिन हकीकत तो ये है कि भाजपा में विकास तो हुआ है लेकिन ‘गड्ढों’ का. उसी का नतीजा है कि गड्ढे में बाइक का टायर फंसने से चिनहट में युवक के चेहरे के चिथड़े उड़ गए. हादसे में एक युवक मौके पर ही मौत हो गई. वहीं 2 युवक गंभीर रूप से घायल हैं. अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं.
बता दें कि पूरा मामला चिनहट का है. उदयगंज निवासी बब्बू अपने दोस्त हजरतगंज के बालूअड्डा निवासी अरशद और कामरान के साथ बाइक से देवा शरीफ गया था. तीनों बाइक से घर लौट रहे थे. इसी दौरान देवा रोड पर बने गड्ढे में बाइक का पहिया फंस गया और बाइक भीषण अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक गुमटी में जा घुसी.
इसे भी पढ़ें- ‘बदला ले रही नागिन’! रात में काल बनकर डस रहा सांप, एक-एक कर 5 लोगों को डसा, 3 की हुई मौत, खौफ में जी रहे ग्रामीण
वहीं हादसा इतना भयानक था कि बब्बू गुमटी में पड़ी सीमेंटड टीन से जा टकराया और उसके चेहरे के चिथड़े उड़ गए. बाइक भी दो टुकड़े में बट गई है. घटना में हजरतगंज के बालूअड्डा निवासी अरशद की मौत हो गई है. वहीं बब्बू और कामरान का इलाज जारी है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक