लखनऊ. लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी, मसूरी में प्रशिक्षण के बाद यूपी की अपर श्रमायुक्त IAS सौम्या पांडेय को सर्वश्रेष्ठ अधिकारी का सम्मान मिला. ये सम्मान उन्हें केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिया है. LBSNAA में सर्वश्रेष्ठ अधिकारी के पुरस्कार से IAS सौम्या पांडेय नवाज़ी गई. IAS सौम्या पांडे यूपी ब्यूरोक्रेसी की 2016 बैच की अफसर हैं.

चौथा स्थान हासिल कर IAS बनीं सौम्या पांडेय

आईएएस सौम्या पांडेय उत्तर प्रदेश के प्रयागराज (इलाहाबाद) की रहने वाली हैं. मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एमएनएनआईटी) से बीटेक इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग से करने वाली सौम्या ने सिविल सेवा परीक्षा 2016 में पूरे देश में चौथा स्थान हासिल किया था. सौम्या ने बीटेक में भी गोल्ड मेडल हासिल किया था. सौम्या ने पहले ही प्रय़ास में सिविल सेवा परीक्षा को पास किया था.

अपने काम को लेकर बटोर चुकी हैं सुर्खियां

IAS सौम्या पांडेय कोरोना काल में अपने काम को लेकर भी काफी चर्चा में रह चुकी हैं. कोविड के दौरान वे अपनी 22 दिन की बेटी को लेकर ऑफिस लेकर काम निपटाने पहुंच गईं थीं. उनके इस कदम की सभी ने खूब तारीफ की थी. जब लोग घरों से बाहर निकलने के लिए डर रहे थे, तब उन्होंने ऐसा कदम उठाया था.