लखनऊ. यूपी परिवहन सेवा के कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है. कर्मचारियों के हित में फैसला लेते हुए एक MOU हस्ताक्षरित किया गया है. परिवहन सेवा के दौरान मृतक के परिजन को 1 करोड़ रुपए का बीमा कवर मुहैया कराया जाएगा. इतना ही नहीं लड़की की शादी और लड़के उच्च शिक्षा के लिए भी मोटी राशि दी जाएगी.

इसे भी पढ़ें- खून से लाल हुई काली सड़कः अलग-अलग हादसों में 6 लोगों की बिछी लाश, जानिए कब कहां और किसकी आई मौत

बता दें कि राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह की उपस्थिति में उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के कर्मियों का इंडियन बैंक में वेतन खाता खोला जा रहा है. बैंक के द्वारा बीमा आदि की सुविधा उपलब्ध कराए जाने के संबंध में आज इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित कार्यक्रम में MOU हस्ताक्षरित किया गया. इस अवसर पर परिवहन मंत्री ने कहा कि परिवहन सेवा एक रिस्की सेवा है, ऐसे में हमारे कर्मचारियों के लिए यह MOU काफी लाभकारी साबित होगा.

इसे भी पढ़ें- भाजपा क्यों डरी हुई है… संभल जाने से रोकने पर राहुल गांधी का बड़ा हमला, नेता प्रतिपक्ष ने सरकार को लेकर दे डाला बड़ा बयान

परिवहन मंत्री ने कहा कि यह कोई नहीं चाहता कि उसके परिवार का कोई भी व्यक्ति असमय मृत्यु का शिकार हो, लेकिन ऐसी स्थिति में परिवार संकट में ना आए, इसलिए इंडियन बैंक दुर्घटना की स्थिति में मृतक के परिजन को 1 करोड़ रुपए का बीमा कवर मुहैया कराएगी. इसके अलावा टर्म लाइफ पॉलिसी भी बैंक ने उपलब्ध कराई है. उन्होंने कहा कि एक्सीडेंटल केस में 10 लाख रुपए तक की सहायता मृतक की बेटी की शादी के लिए एवं 10 लाख रुपए तक की सहायता मृतक के बच्चे को हायर एजुकेशन के लिए बैंक उपलब्ध करा रहा है.