लखनऊ. प्रयागराज के सरस्वती हाई-टेक सिटी में आईआरसीटीसी रेल नीर संयंत्र स्थापित करेगा. जिसके लिए 2.5 एकड़ भूमि यूपीसीडा ने आवंटित की है. नीर संयंत्र की उत्पादन क्षमता 1 लाख लीटर प्रति दिन होगी. जिसके लिए 25 करोड़ रुपए निवेश किया जाना है. ये प्रदेश का तीसरा नीर संयंत्र होगा.

इसे भी पढ़ें- बड़ा भयानक है ये मंजर… गर्ल्स हॉस्टल में अचानक धधक उठी आग, जान बचाने बालकनी से कूदी छात्राएं, देखें VIDEO

बता दें कि अमेठी और हापुड़ में 2 नीर संयंत्र है. अब तीसरा नीर संयंत्र प्रयागराज स्थापित किया जाएगा. रेल नीर संयंत्र के संचालन से रेलवे यात्रियों को स्वच्छ एवं उच्च गुणवत्ता वाला पैकेज्ड पेयजल सुलभ होगा, जिससे जलजनित बीमारियों की रोकथाम में भी मदद मिलेगी. इससे रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे. साथ ही क्षेत्र की स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी.

इसे भी पढ़ें- योगी जी ये ‘कुशासन’ नहीं तो और क्या? अस्पताल में काम करने वाली युवती की संदिग्ध मौत, विधायक ने FIR दर्ज न करने का लगाया आरोप

यूपीसीडा के सीईओ मयूर माहेश्वरी का कहना है कि यह परियोजना औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने के साथ-साथ रेलवे यात्रियों के लिए सुरक्षित पेयजल उपलब्ध कराने में अहम भूमिका निभाएगी. रेल नीर संयंत्र की स्थापना औद्योगिक निवेशकों के लिए एक प्रेरणास्रोत बनेगी और यूपी में नए निवेश को आकर्षित करेगी.