लखनऊ। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) द्वारा पीसीएस (PCS) 2024 प्रारंभिक और आरओ-एआरओ (RO ARO) 2024 की परीक्षा एक ही दिन कराने की मांग को लेकर यूपीपीएससी के बाहर प्रदर्शन कर रहे प्रतियोगी छात्रों पर लाठीचार्ज की घटना के बाद इस पर सियासत शुरू हो गई है। पूर्व मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा-युवा विरोधी भाजपा का छात्राओं और छात्रों पर लाठीचार्ज बेहद निंदनीय कृत्य है। हम युवाओं के साथ हैं! हम फिर दोहराते हैं- नौकरी भाजपा के एजेंडे में है ही नहीं। युवा कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा!
एक ही दिन में परीक्षा कराए जाने की अभ्यर्थियों ने उठाई मांग
प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों की मांग है कि PCS और RO/ARO परीक्षा एक दिन कराई जाए। नॉर्मलाइजेशन (मानकीकरण) की प्रक्रिया निरस्त की जाए। एक तरफ कैंडिडेट ने चेतावनी दी है कि आयोग जब तक एक दिन परीक्षा कराने और नॉर्मलाइजेशन को निरस्त करने का नोटिस जारी नहीं कर देता, तब तक वे धरने पर रहेंगे। तो वहीं दूसरी तरफ, आयोग के सचिव अशोक कुमार ने परीक्षा की तैयारी के लिए सभी जिलाधिकारियों (नोडल अधिकारियों) की 21 नवंबर को बैठक बुला ली है। आयोग 2 दिन में परीक्षा कराए जाने की डेट भी घोषित कर चुका है।
आरओ और एआरओ परीक्षा का शेड्यूल
गौरतलब है कि आयोग की ओर से जारी परीक्षा कार्यक्रम के मुताबिक अब समीक्षा अधिकारी यानी आरओ और सहायक समीक्षा अधिकारी यानी एआरओ पद के लिए 22 और 23 दिसंबर को दो दिन परीक्षा कराई जाएगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9 बजे से 12 बजे तक वहीं, दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगी। इसी तरह पीसीएस प्री 2024 की परीक्षा 7 और 8 दिसंबर को आयोजित कराई जाएगी। इसे लेकर छात्रों ने मोर्चा खोल दिया है।