लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजनीति में कभी मेन लाइन में शुमार रही बसपा अब हाशिये पर है. जिससे उबरने के लिए बसपा चीफ मायावती अलग-अलग तरह से अपने फैसले ले रही हैं. यही वजह है कि मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को पार्टी में राष्ट्रीय संयोजक की जिम्मेदारी सौंपी है. अभी तक आकाश आनंद पार्टी में राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर की भूमिका निभा रहे थे. ऐसे में पावर के लिहाज से मायावती के बाद आकाश आंनद का ही नंबर आएगा. साथ ही 6 राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर भी बनाया है. इस फैसले को 2027 यूपी विधानसभा से जोड़कर देखा जा रहा है. सियासी गलियारों में चर्चा है कि मायावती ऐसा करके पार्टी के अस्तित्व को बचाने की जद्दोजहद में जुटी हैं.

इसे भी पढ़ें- बीजेपी’राज’ में बेलगाम बलात्कार! UP में बेटियों की सुरक्षा के दावे ‘सफेद झूठ’, किशोरी से गैंगरेप, खाक छान रही ‘बेशर्म’ सरकार और निक्कमा सिस्टम?

पार्टी में दूसरे नंबर के नेता आकाश

मालूम हो कि बीते 18 मई को ही बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को पार्टी में बड़ी जिम्मेदारी दी थी. मायावती ने आकाश आनंद पर भरोसा जताते हुए फिर बसपा का मुख्य नेशनल कोऑर्डिनेटर बनाया था. आकाश आनंद मुख्य राष्ट्रीय समन्वयक के रूप में तीन राष्ट्रीय समन्वयकों के ऊपर काम कर रहे थे. अब उन्हें बुआ मायावती ने राष्ट्रीय संयोजक की जिम्मेदारी भी सौंप दी है.

इसे भी पढ़ें- UP में ‘मुर्दा’ सरकार, ‘सड़ा’ सिस्टम! बहन-बेटियों की सुरक्षा के झूठे दावे, किशोरी से छेड़छाड़ कर वहशी ने सीने में घोपा चाकू, सुशासन सरकार का ये कैसा शासन?

बनाए गए 6 राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर

बसपा में एक और बड़ा बदलाव जो देखने को मिला है, वो 6 राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर हैं. इससे पहले 4 राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर थे. अब जिन्हें राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर की जिम्मेदारी सौंपी गई है, उनमें रामजी गौतम, राजाराम, रणधीर सिंह बेनीवाल, लालजी मेधांकर, अतर सिंह राव और धर्मवीर सिंह अशोक का नाम शामिल है. सभी आकाश आनंद को सीधे रिपोर्ट करेंगे.