लखनऊ. मध्यप्रदेश सरकार में मंत्री विजय शाह ने कर्नल सोफिया को लेकर विवादित बयान दिया था. विवाद थमा भी नहीं कि सपा सांसद रामगोपाल यादव ने विंग कमांडर व्योमिका सिंह को लेकर जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल किया. जिसे लेकर बसपा प्रमुख मायावती का बयान सामने आय़ा है. मायावती ने बयान को शर्मनाक बताया है.

इसे भी पढ़ें- योगी जी जरा बताइए… सिस्टम मरा या महिला? शव ले जाने के लिए नहीं मिला सरकारी वाहन, ई-रिक्शा से ले जानी पड़ी लाश, क्या यही है ‘बाबा’ का विकास!

सपा प्रमुख मायावती ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, पाकिस्तान में आतंकियों के खिलाफ भारतीय सेना के आपरेशन सिंदूर के पराक्रम से पूरा देश एकजुट व गौरवान्वित है. ऐसे में सेना को धर्म व जाति के आधार पर आंकना-बांटना घोर अनुचित. इसको लेकर भाजपा के मंत्री ने जो गलती की, वही वरिष्ठ सपा नेता ने भी आज की है, जो शर्मनाक एवं निन्दनीय.

इसे भी पढ़ें- यहां मुर्दे भी काम करते हैं… मनरेगा के नाम पर ग्राम प्रधान ने किया बड़ा खेला, फर्जीवाड़ा जानकर पकड़ लेंगे माथा

क्या कहा रामगोपाल यादव ने?

अखिलेश यादव के चाचा और सपा सांसद रामगोपाल यादव ने कहा, ऑपरेशन सिंदूर की ब्रीफिंग में शामिल कर्नल सोफिया अंसारी को भाजपा के मंत्री ने गाली दी. वहीं विंग कमांडर व्योमिका सिंह को राजपूत समझकर कुछ नहीं बोला, जबकि वे हरिय़ाणा की जाटव हैं. उन्होंने विंग कमांडर व्योमिका सिंह के लिए जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल किया. साथ ही यह भी कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के एयर ऑपरेशन को एयर मार्शल अवधेश कुमार भारती ने दिया, वे यादव हैं. एक मुसलमान, दूसरा जाटव और तीसरा यादव है. तीनों PDA के ही हैं. युद्ध को पीडीए ने लड़ा है और भाजपा श्रेय ले रही है.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें