लखनऊ. एमबीए छात्र ने फांसी लगाकर जिंदगी को अलविदा कह दिया. उसने मरने से पहले अपने मम्मी-पापा के नाम लेटर भी छोड़ा है, जिसमें उसने अपनी मौत की वजह बताई है. युवक की लाश लटका देख परिजनों के होश उड़ गए. जिसके बाद उसे परिजन अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

इसे भी पढ़ें- ‘भाजपाइयों को देखते ही लोग कहते हैं…वो देखो-वो देखो ‘महाझूठा’ जा रहा’, अखिलेश यादव का बीजेपी पर करारा तंज

बता दें कि पूरा मामला तालकटोरा के मेहंदी बेग खेड़ा का है. जहां रहने वाले आर्यन यादव (21) बई में रहकर एमबीए की पढ़ाई कर रहा था. कॉलेज की छुट्टी होने के कारण वह अपने घर आया हुआ था. घटना के एक दिन पहले उसने सभी के साथ बैठकर खाना खाया और फिर अपने कमरे में चला गया था. दूसरे दिन जब परिजन सोकर उठे तो उसकी बॉडी घर के आंगन में फांसी के फंदे से लटकी मिली. जिसके बाद परिजनों के होश उड़ गए.

इसे भी पढ़ें- UP सरकार ‘लंगड़ी’ या सिस्टम! 5 साल से दिव्यांग पेंशन के लिए दफ्तर के चक्कर काट रहा दिव्यांग, अधिकारी देते हैं बहाना, नेता जी यही है आपका ‘सुशासन’?

आर्यन की लाश को फंदे से उतारकर तत्काल परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन तब तक आर्यन की सांसें थम चुकी थी. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच किया तो आर्यन के रूम से एक सुसाइड नोट मिला. जिसमें उसने लिखा है कि ‘मम्मी-पापा मुझे माफ कर देना. परीक्षा में फेल हो गया हूं, इसलिए डिप्रेशन में हूं’.