लखनऊ. लंबे समय से ट्रांसफर की मांग कर रहे 1 लाख 42 हजार शिक्षामित्र को योगी सरकार ने खुशखबरी दी है. अब शिक्षामित्र अपना मनचाहा ट्रांसफर करा सकेंगे. तबादले के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय कमेटी बनेगी. कमेटी मूल्यांकन के आधार पर शिक्षामित्र का उनकी मांग के अनुसार तबादला होगा.
बता दें कि जब से शिक्षामित्रों ने जॉइन किया, तब से उनका तबादला नहीं किया गया है. जहां पर उन्होंने अपनी पहली पोस्टिंग पाई थी, वहीं पर पढ़ा रहे हैं. जबकि, प्राइमरी स्कूलों के शिक्षकों का समय-समय पर ट्रांसफर होता रहता है. इस ट्रांसफर नीति के अनुसार, महिला शिक्षामित्र अब घर के नजदीक और ससुराल के आसपास के स्कूलों में अपना ट्रांसफर करा सकते हैं.
इसे भी पढ़ें- ‘Please मेरे साथ ऐसा मत करो’, किशोरी के देख पड़ोसी डोली नियत, झोपड़ी में ले जाकर मिटाई हवस, फिर…
वहीं शिक्षामित्रों के तबादले के लिए कमेटी बनाई जाएगी. कमेटी में जिलाधिकारी अध्यक्ष होंगे. साथ ही मुख्य विकास अधिकारी, डायट प्राचार्य, बेसिक शिक्षा अधिकारी और सहायक वित्त अधिकारी लेखाकार समग्र शिक्षा भी कमेटी के सदस्य होंगे.
वहीं शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. दिनेश चंद्र शर्मा ने कहा कि काफी कम मानदेय होने के कारण शिक्षामित्रों को दूर के विद्यालयों में नौकरी करने में दिक्कत हो रही थी. ऐसे में शासन का यह निर्णय उनके लिए काफी हितकारी होगा. सरकार से मांग है कि जल्द ही मानदेय वृद्धि का भी आदेश जारी करें.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें
- English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें