लखनऊ. एक जुलाई से 31 अगस्त 2024 तक जुर्माना वसूलने का लक्ष्य पूरा न करने पर परिवहन आयुक्त चंद्र भूषण सिंह ने सख्त निर्णय लिया है. परिवहन आयुक्त ने 53 जिलों के एआरटीओ प्रवर्तन का सितम्बर का वेतन रोकने का आदेश दिया है.
अपर परिवहन आयुक्त (प्रवर्तन) ने बताया कि जुर्माना वसूलने का लक्ष्य 53 जिलों में पूरा नहीं किया जा सका है. इसी वजह से ये कार्रवाई की गई है. साथ ही अधिकारियों को ये भी निर्देश दिया गया है कि निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने का प्रयास करें.
इसे भी पढ़ें- न्याय का रखवाला है या गुंडा! तहसील परिसर में दलित महिला पर वकील ने बरसाई लाठियां, VIDEO वायरल
परिवहन आयुक्त ने इस बात पर भी नाराजगी जताई है कि कई जिलों के प्रवर्तन अधिकारी जुर्माना वसूलने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं.
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक