लखनऊ। आगामी त्योहारों और विधानसभा सत्र की तैयारियों को देखते हुए लखनऊ पुलिस की छुट्टियां रद्द कर दी गई है। पुलिस कमिश्नरी में सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां 16 अगस्त तक रद्द की गईं। आदेश जॉइंट पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर बबलू कुमार ने जारी कर दिया है। आपात परिस्थितियों में केवल DCP की अनुमति से छुट्टी ली जा सकेगी। फैसला सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के लिए लिया गया है।
11 अगस्त से मानसून सत्र
बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र 11 अगस्त से शुरू होगा। इस संबंध में विधानसभा सचिवालय ने अधिसूचना जारी कर दी है। विधानसभा सत्र की तैयारियों को देखते हुए लखनऊ पुलिस कमिश्नरी की छुट्टियां कैंसिल की गई है। विधानसभा सत्र के दौरान राजधानी में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहेगी। सत्र के दौरान योगी मंत्रिमंडल के साथ-साथ पूरे विपक्ष के नेताओं की सुरक्षा का खास ख्याल रखा जाना है।
READ MORE:‘जिन लोगों ने सम्भल के साथ पाप किया था, उनको…’,CM योगी का बड़ा बयान, कहा- कांग्रेस सामूहिक हत्या करवाती थी और सपा…
बडे़ त्यौहार सिर पर
इसके अलावा पंद्रह अगस्त, गणेश चतुर्थी और कृष्ण जन्माष्टमी जैसे बडे़ त्यौहार सिर पर है। ऐसे में आम नागरिक की सुरक्षा और प्रदेश की कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखना जरूरी है। पंद्रह अगस्त के दिन पूरे राज्यभर में कई बड़े आयोजन होता है। कृष्ण जन्माष्टमी भी यूपी में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। ऐसे में खुशियों के बीच किसी प्रकार की खलल न हो इसके लिए पुलिस का तैनात रहना जरूरी है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें