UP WEATHER TODAY: यूपी में मानसून का कहर देखने को मिल रहा है. प्रदेश के कई इलाकों में बीते कई दिनों से भारी बारिश हो रही है. जिससे 39 जिलों में बाढ़ से लोग जूझ रहे हैं. मौसम विभाग ने प्रदेश के कई इलाकों में 15 अगस्त को भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. वहीं 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलने की भी आशंका जाहिर की गई है.
इसे भी पढ़ें- ‘चच्चा भी गच्चा खा गए’… सदन में CM योगी ने शिवपाल यादव पर कसा तंज, जानिए मुख्यमंत्री ने क्यों कही ये बात…
मौसम विभाग के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में बने नए वेदर सिस्टम की सक्रियता बढ़ी है. खाड़ी से पूर्वा हवाएं पर्याप्त मात्रा में नमी लेकर आ रही है. जिससे अगले कुछ दिन पूर्व से लेकर पश्चिम तक प्रदेश भर में अच्छी बारिश की परिस्थितियां बन रही हैं. जिसे देखत हुए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. साथ ही लोगों को भी अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं. शुक्रवार यानी 15 अगस्त को प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश होने की आशंका है.
इसे भी पढ़ें- UP में ‘किसान विरोधी’ सरकार! खाद मांगने के लिए लाइन में खड़े किसानों पर पुलिस ने बरसाई लाठी, भाजपा ‘राज’ में अन्नदाताओं के साथ ये कैसा सलूक?
कहां-कहां होगी भारी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर और आसपास के इलाकों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा नोएडा, गाजियाबाद, हापुड़, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, अलीगढ़, बुलंदशहर, मथुरा, आगरा, हाथरस, फिरोजाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, कुशीनगर, बदायूं, कासगंज, एटा, मैनपुरी, इटावा, औरैया, कन्नौज, फर्रुखाबाद, शाहजहांपुर, हरदोई, सीतापुर, लखनऊ, बाराबंकी, गोंडा, बस्ती, संत कबीर नगर, गोरखपुर, झांसी, ललितपुर, महोबा, बांदा, सोनभद्र और चित्रकूट के आसपास इलाकों में बूंदाबादी होने की आशंका है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें