लखनऊ. बीते शुक्रवार को सिनेमाघरों में ‘सैयारा’ नाम की फिल्म रिलीज हुई है. जिसे फैंस की ओर से भरपूर प्यार मिल रहा है. 4 दिनों में ही फिल्म ने 100 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है. इसी बीच यूपी पुलिस ने रोड सेफ्टी का मैसेज अनोखे अंदाज में दिया. पुलिस ने मैसेजे देने के लिए सैयारा मूवी का सहारा लिया, जो लोगों का अपनी ओर ध्यान आकर्षित कर रहा है.
इसे भी पढ़ें- ‘पहले भैंस की फोटो लाओ’, किसान ने थानेदार से भैंसों के गुमने की शिकायत की तो मांग ली PHOTO, हैरान कर देगा पूरा मामला
बता दें कि यूपी पुलिस ने सोशल मीडिया के जरिए कहा, “सफ़र भी, मोहब्बत भी… बस सेफ्टी रहे सबसे पहले!” “हेलमेट पहनिए, सैयारा को भी पहनाइए… वरना रोमांस से पहले ही रोडमैप बदल सकता है!” यानी जब आप अपने किसी खास के साथ दोपहिया पर सफर कर रहे हों, तो ज़रा सा ख्याल हेलमेट का भी रखिए. प्यार में देखभाल तो सबसे जरूरी होती है ना? तो क्यों न उसकी शुरुआत हेलमेट से ही की जाए? क्योंकि रिश्ते निभाने के लिए सही मंज़िल तक पहुंचना ज़रूरी है… और वो तभी मुमकिन है, जब सफर सुरक्षित हो. छोटी सी एहतियात, बड़े खतरे से बचा सकती है. प्यार भी निभे, जिंदगी भी महफूज़ रहे.
इसे भी पढ़ें- ‘अच्छे दिन’ आ गए! कई बार दिव्यांग पति-पत्नी ने सिस्टम से लगाई गुहार, सोते रहे जिम्मेदार, नहीं जागे तो घुटने के बल पहुंचे DM ऑफिस, VIDEO देख आ जाएगी शर्म
इससे पहले भी यूपी पुलिस ने साइबर ठगी से बचने के लिए सैयारा मूवी का सहारा लेकर लोगों को सतर्क रहने का पोस्ट किया था. यूपी पुलिस ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि ‘सैयारा’ से ‘स्कैम ना हो जाये यारा’ ‘सैयारा’ देखकर लोग सिनेमाघरों में बेहोश हो रहे हैं, लेकिन असली बेहोशी तब होगी. पुलिस ने आगे कहा कि जब ‘I love you’ के बाद ‘OTP भेजो प्लीज़’ आएगा और अकाउंट का बैलेंस ₹0 दिखाएगा. दिल दें, OTP नहीं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक