लखनऊ. जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा मामले में विश्व हिंदू रक्षा परिषद के अध्यक्ष गोपाल राय को जान से मारने की धमकी मिली है. धमकी भरे पत्र में धमकी देने वाले ने लिखा है कि हिंदू गायक गुलशन कुमार की हत्या कर दी गई तो तुम क्या चीज हो. गोपाल राय ने पत्र देकर सुरक्षा की मांग की है. साथ ही पत्र के जरिए ये भी जानकारी दी है कि धर्मांतरण के पीड़ितों को भी धमकियां दी जा रही है.
इसे भी पढ़ें- ब्रजेश पाठक जी! देखिए अपना विकास…जिला अस्पताल ने शव वाहन खराब होने का दिया हवाला, घंटों रोते रहे परिजन, फिर लाश ले जाने के लिए मांगे 500 रुपए
बता दें कि बीते दिनों राजधानी लखनऊ में गोमती नगर में शिव भोला मंदिर में एक कार्यक्रम का आयोजन कर विश्व हिंदू रक्षा परिषद ने 12 लोगों की हिंदू धर्म में वापसी कराई थी. इस सभी लोगों को डर और लालच दिखाकर मुस्लिम धर्म में प्रवेश कराया था. हालांकि, सभी 12 लोगों ने साधु-संतों ने वैदिक विधि-विधान के साथ हवन-पूजन कर अपने धर्म में वापसी कर ली है. हिंदू धर्म अपनाने वालों में 6 पुरुष और 6 महिलाएं शामिल थी, जिन्हें साधु-संतों ने वैदिक विधि-विधान के साथ हवन-पूजन कर अपने धर्म में वापसी कराई थी. साथ ही झांगुर बाबा के खिलाफ आवाज उठाई थी. इसी मामले में गोपाल राय को जान से मारने की धमकी मिली है. पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है. मामले की जांच की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- डबल इंजन सरकार में ‘पैर तोड़ू’ विकासः UP में सरकारी स्कूलों में बच्चों की जान से खिलवाड़, छत गिरने से छात्र घायल, नींद में ‘सुस्त’ सरकार और ‘निकम्मा’ सिस्टम?
दरअसल, उत्तर प्रदेश एटीएस ने धर्मांतरण गिरोह के मुख्य सरगना जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा को गिरफ्तार कर लिया था. इस पर 50,000 रुपये का इनाम घोषित था. उसके साथ ही महिला सहअभियुक्ता नीतू उर्फ नसरीन को भी गिरफ्तार किया गया था. छांगुर बाबा पर विदेशी फंडिंग के जरिए गरीब, असहाय और युवतियों का ब्रेनवॉश कर इस्लाम धर्म स्वीकार कराने का गंभीर आरोप है. इतना ही नहीं इस पर पहले से कई मामले दर्ज हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक