लखनऊ. एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. पेट्रोल पंप में एक महिला हाई वोल्टेज ड्रामा करते नजर आ रही है. वीडियो में महिला हाथ में चप्पल लिए और भद्दी-भद्दी गालियां देते नजर आ रही है. इस दौरान उसने एक युवक को चप्पल लेकर मारने की कोशिश भी की. अब पूरा मामला चर्चा का विषय बना हुआ है. वीडियो को लेकर लोग सोशल मीडिया पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- अरे मंत्री जी तार तो है, बिजली कहां है! जनता कह रही नहीं आ रही लाइट, एके शर्मा खूब काम होने की लगा रहे रट, अंधेरे में ‘विकास’ कब तक दौड़ेगा नेता जी?
बता दें कि वायरल वीडियो गोमतीनगर स्थित पत्रकारपुरम चौराहे का है. जहां एक महिला पेट्रोल पंप में अपनी गाड़ी में तेल डलवाने के लिए पहुंची थी. इस दौरान महिला पहले तेल भराने के लिए 2 युवकों से भिड़ गई. जिसका वीडियो युवकों ने रिकार्ड कर लिया. वीडियो में महिला ये कहते हुई सुनी जा रही है कि वह पहले आई थी और उसका नंबर पहले आएगा.
इसे भी पढ़ें- परिचित निकला ‘पापी’: कोचिंग छोड़ने के बहाने युवती को दी लिफ्ट, फिर कार के अंदर उसके साथ जो कांड किया…
इस पर युवक ने पूछ दिया कि पहले आए थे तो कर क्या रहे थे. जिस पर महिला भड़कते हुए और गंदी गाली देते नजर आई. जब युवकों ने डायल 112 बुलाने की बात कही तो पास में ही खड़े दूसरे युवक की ओर हाथ में चप्पल लेकर गई और उसे भी गंदी गाली दी. पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक