लखनऊ. हर रोज छांगुर बाबा के काले कारनामों की पोल परत दर परत खुल रही है. अब छांगुर बाबा को लेकर बेहद चौंकाना वाला खुलासा हुआ है. अब तक छांगुर बाबा का नाम धर्मांतरण और अवैध फंडिंग को लेकर सामने आया था, लेकिन इस पूरे खेल के पीछे वह लड़कियों के साथ गैंगरेप, सिगरेट से अंगों को जलाना, अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल जैसे काम भी करता था. युवती ने छांगुर के खिलाफ रेप करने और उसकी यातनाओं की पोल खोली है, जो काफी भयावह है.
इसे भी पढ़ें- भाजपा’राज’ में खाद मांगोगे तो लाठी खाओगे! UP पुलिस ने अन्नदाताओं पर बरसाई लाठी, इस ‘लठैत’ सिस्टम का कब होगा इलाज?
बता दें कि एक युवती का दावा है कि उसके साथ छांगुर बाबा और उसके सहयोगियों ने गैंगेरेप की वारदात को अंजाम दिया है. युवती का दावा है कि छांगुर बाबा और उसके सहयोगियों ने कई युवतियों का रेप किया है. इस पूरे खेल में अबू हुरैरा से लेकर उम्मे रकीबा तक शामिल है. पीड़िता का कहना है कि उसने हिंदू धर्म में वापसी कर ली, जिसके बाद उसे साऊदी अरब से धमकी आ रही है कि तेरे पैर काट देंगे, देखते हैं तेरे योगी बचाते हैं या मोदी. पीड़िता ने सीएम योगी से न्याय की गुहार लगाते हुए आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की है.
इसे भी पढ़ें- 300 मीटर घसीटते ले गई मौतः बाइक और बस के बीच भिड़ंत, टंकी फटने से दोनों वाहनों में लगी आग, फिर…
भारत से सऊदी तक फैला जाल
छांगुर बाबा धर्मांतरण के खेल भारत तक सीमित नहीं था. वह सऊदी अरब तक धर्मांतरण के खेल को चलाता था. दावा किया जा रहा है कि उसने और उसके गिरोह ने 5000 से ज्यादा लड़कियों का धर्मांतरण कराया है. इस पूरे खेल में पूरा परिवार शामिल है, जिसमें सबकी भूमिका अलग-अलग तय की गई है. हालांकि, सीएम योगी के निर्देश पर छांगुर के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जा रही है. छांगुर के सभी नेटवर्कों की खोजबीन की जा रही है और उनके खिलाफ कार्रवाई भी योगी सरकार द्वारा जारी है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक