लखनऊ. यूपी के कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है. योगी सरकार राज्य के 8 लाख कर्मचारियों को बोनस देने की तैयारी में है, जिसका ऐलान दीपावली से पहले करने की जानकारी है. अधिकतम 7 हजार रुपए तक बोनस दिए जाने की जानकारी है. बोनस मिलने की खबर से कर्मचारियों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है.

इसे भी पढ़ें- हाइवे, खून के छीटे और बिछ गई 6 लाशेंः ट्रक में पीछे से जा भिड़ी कार, हादसे में एक झटके में उजड़ गया पूरा परिवार

बता दें कि योगी सरकार अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में बोनस देने का ऐलान कर सकती है. बोनस न सिर्फ रेगुलगर कर्मचारियों को बल्कि दैनिक वेतन भोगियों और वर्कचार्ज कर्मचारियों को दिया जाएगा. जिसके लिए वित्त विभाग पत्रावली तैयार कर रहा है. जानकारी है कि 3400 से 7000 के बीच बोनस राशि दी जाएगी. जिस पर सभी 8 लाख कर्मचारियों की निगाहें टिकी हुई हैं.

इसे भी पढ़ें- UP में इलाज नहीं बंट रही ‘मौत’! सास का इलाज के लिए अस्पताल पहुंची थी बहू, हुआ कुछ ऐसा कि चली गई जान, आखिर कब जागेगा ‘बेहोश सिस्टम’?

जानकारी के अनुसार, अराजपत्रित कर्मचारियों के बोनस की आधी राशि जीपीएफ खाते में जमा कराई जाएगी. वहीं केंद्र सरकार के बाद यूपी में भी महंगाई भत्ता और पेंशनरों के लिए महंगाई राहत बढ़ोतरी का आदेश जारी हो सकता है.