लखनऊ. शिक्षक दिवस पर प्रदेश के लाखों शिक्षकों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा तोहफा दिया है. उत्तरप्रदेश के सभी शिक्षकों को कैशलेस इलाज की सुविधा दी जाएगी. इस योजना के तहत बेसिक, माध्यमिक, राजकीय, एडेड और निजी स्कूलों के शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक और रसोइयों को लाभ मिलेगा. कुल मिलाकर करीब 9 लाख से अधिक कर्मियों को इसका सीधा लाभ मिलेगा.

इसे भी पढ़ें- UP में वर्दी वाले ‘गुंडे’! पुलिस ने युवक को दी भद्दी-भद्दी गालियां, फिर जानवरों की तरह लात-घूंसे और बरसाई लाठी, ‘क्रूरता’ का VIDEO वायरल

बता दें कि सीएम योगी ने शिक्षामित्रों और अनुदेशकों के मानदेय बढ़ाने के लिए भी कमेटी गठित करने की बात कही है. इसके लिए एक उच्च स्तरीय समिति कमेटी बनाई गई है. समिति की रिपोर्ट आने वाली है. जैसे ही रिपोर्ट आ जाएगी, उसके बाद उनका मानदेय बढ़ा दिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- LOVE के पन्ने में धोखे की स्क्रिप्टः आकाश बनकर युवती को प्यार के जाल में फांसा, कई बार मिटाई हवस, फिर…

इस दौरान सीएम योगी ने संबोधित करते हुए कहा, शिक्षा केवल ज्ञान नहीं, संस्कार देने का माध्यम है. बाल वाटिकाओं से लेकर उच्च शिक्षा तक, हम भारतीय मूल्यों और पात्रों को प्राथमिकता देंगे. समारोह में 81 शिक्षकों को राज्य अध्यापक पुरस्कार से सम्मानित किया गया, साथ ही प्रधानाचार्यों को टैबलेट और प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए.