प्रयागराज. अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि के शव का  पोस्टमार्टम पांच डॉक्टरों की टीम ने दो घंटे तक किया. शुरूआती पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दम घुटने से मौत होने की पुष्टि हुई है. यहां से शव को संगम में स्नान के बाद मठ ले जाया गया.

इससे पहले बाघंबरी मठ से संगम के लिए निकली अंतिम यात्रा में संतों और भक्तों का जन सैलाब उमड़ पड़ा. वहीं, देश के विभिन्न महामंडलेश्वर और 13 अखाड़ों के साधु संत प्रयागराज पहुंचे हैं. अब से कुछ देर में नरेंद्र गिरि को भू समाधि दी जाएगी.

आनंद गिरी और आद्या तिवारी कोर्ट में होंगे पेश

महंत नरेंद्र गिरी की मौत के मामले में गिरफ्तार दो लोगों की कोर्ट में बुधवार को पेशी होगी. आनंद गिरी और आद्या तिवारी कोर्ट में पेश होंगे. पुलिस रिमांड के लिए कोर्ट में अर्जी दाखिल करेगी. दोनों आरोपियों को पुलिस लाइन में रखा गया है. पुलिस लाइन में रखकर पूछताछ की जा रही है.

गनरों से भी पूछताछ जारी

SIT नरेंद्र गिरी के गनरों से भी पूछताछ कर रही है. चारों सुरक्षा में तैनात गनरों से पूछताछ की जा रही है. चारों को हिरासत में रखे जाने की भी चर्चा हो रही है. गनर अजय सिंह, मनीष शुक्ला, अभिषेक मिश्रा और विवेक मिश्रा से मंगलवार दोपहर से पूछताछ जारी है. चारों गनरों को सस्पेंड किए जाने की सिफारिश की गई है. चारों सरकारी गनरों की लापरवाही सामने आई है. गनर अजय सिंह के खिलाफ आनंद गिरी ने बयान दिए हैं. अजय सिंह की भूमिका भी सवालों के घेरे में है.